भारत-पाकिस्तान मैच के 10 सेकंड की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप 1

एक महाद्वीप, दो कट्टर प्रतिद्यंदी देश, 16 जून को उतरने जा रहे है मेनचेस्टर के मैदान पर एक चाचामती ट्राफी पाने के लिए. यह कोई आम ट्राफी नहीं बलिक विश्व कप विजेता कि ट्राफी है. जिसको पाने का सपना हर देश का होता है. भारत पाक के मैच का जूनून सिर्फ इन दो देशो के दर्शकों मे ही नहीं होता है सभी को होता है शायद यही कारण है कि इस मैच के विज्ञापन के रेट आसमान छू रहे है.

 स्टार स्पोर्ट्स ने भारत पाक मैच मे इतने मे बेचे अपने स्लॉट्स

भारत

Advertisment
Advertisment

भारत पाकिस्तान के बीच इतनी कड़वाहट रहती है कि जहाँ भी इन दोनों देशों की प्रतिस्पर्धा होती है वह  दोनों देशों के दर्शकों का जूनून सर चढ़ जाता है. यही कारण है कि विज्ञापन के कीमतों मे और मैचों से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

स्टार स्पोर्ट्स के पास भारतीय उप महाद्वीप में वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार हैं.  वैसे तो ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सभी स्लॉट बेच दिए हैं. लेकिन जो स्लॉट बचे हैं, उनकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. जो और मैचों से बहुत अधिक है.

क्या कहना है इकॉनोमिक टाइम्स का

भारत

भारत पाक मैच का पागलपन इससे समझा जा सकता है कि जिन मैचों मे भारत नहीं खेलता है उनके स्लॉट छह से साढ़े छह लाख में बिक रहे हैं. जिन मैचों को भारत खेल रहा है उनके दस सेकेंड के स्लॉट की कीमत दस से 12 लाख रुपए है.

Advertisment
Advertisment

इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक करीब 85 फीसदी स्लॉट रुटीन प्रक्रिया के तहत बुक हो चुके थे. जो बचे है उनकी कीमत 35 लाख रूपये तक लगाई जा रही है. इससे समझा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर स्पॉन्सर या कंपनियों में किस तरह की होड़ है.

आखिर क्यों है भारत पाक मैच को लेकर यह पागलपन

भारत

दोनों देशों के बीच ज्यादातर समय तनावपूर्ण स्थिति रहती है. यह भी एक कारण है कि इस मैच का जूनून फाइनल से भी ज्यादा है. पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच कोई घरेलु मैच नहीं होता यह सिर्फ आईसीसी की अगुवाई मे मैच खेलती है. विश्व कप इतिहास में भारत पाक मैच दूसरे नंबर का मैच होता है जिसको ज्यादा देखा जाता है.