न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के संपन्न होने के बाद आज से दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैमिल्टन में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम अपनी टी20 सीरीज की लय को यहां भी बरकरार रखने के इरादें से मैदान में उतरी है।
पहले वनडे मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए उनके रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं तो भारत के रोहित शर्मा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
भारत के रोहित शर्मा को पूरी वनडे सीरीज से बाहर होने की स्थिति में वनडे टीम में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को ना केवल स्क्वॉड में मौका मिला बल्कि हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दोनों ही बल्लेबाजों को डेब्यू करने का भी मौका मिला।
हैमिल्टन वनडे में पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने यहां हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं भेजा और दोनों ही डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम को सलामी देने के लिए भेजा।
मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जैसे ही पहले वनडे मैच में ओपनिंग करने मैदान में उतरे तो इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अलग तरह का रिकॉर्ड दर्ज किया।
भारत के लिए डेब्यू मैच में ही ओपनिंग करने वाली चौथी जोड़ी
भारत के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ एक ही वनडे मैच में डेब्यू करने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। वो भारत के लिए ऐसा करने वाली अब तक के वनडे इतिहास में चौथी सलामी जोड़ी बनी है।
इससे पहले एक ही वनडे मैच में दोनों ही सलामी बल्लेबाज के द्वारा डेब्यू करने का रिकॉर्ड भारत के पहले वनडे क्रिकेट मैच में देखने को मिला था जब साल 1974 में इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स के मैदान पर सुनील गावस्कर और एस नाइक ने साथ में डेब्यू किया. इसके बाद 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दिलिप वेंगसरकर और पी शर्मा ने डेब्यू किया था। तो इसके बाद ऐसा रिकॉर्ड तीसरी बार 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बना जब केएल राहुल और करुण नायर दोनों ही अपने डेब्यू पर ही ओपनिंग के लिए उतरे थे।
आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल का नाम भी इस अनोखी सूची में शुमार हो गया हैं.