आईपीएल 2020

अब कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है. अब तक विश्व में 16.5 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 3.81 लाख लोग इसके चपेट में आ चुके हैं. भारत में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण अब बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और फ्रेंचाइजी के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के बैठक को किया निरस्त

बीसीसीआई

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय को देखें तो भारत में अब तक कोरोना वायरस से 503 लोग प्रभावित हो चुके हैं. जबकि 9 लोग की जान भी जा चुकी है. जिसके बाद से भारत सरकार इसको लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हो चुकी है. क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ता जा रहा है. आईपीएल 2020 को अब तक 29 मार्च से टालकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया था.

अब आज बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बैठक में आईपीएल 2020 के भविष्य पर चर्चा करने वाली थी. लेकिन उसके बाद अब एएनआई को एक बीसीसीआई के सोर्स ने बताया की आज की वीडियो कांफ्रेसिंग वाली बैठक को अब रद्द कर दिया गया है. हालाँकि उम्मीद है की जल्द ही बीसीसीआई, आईपीएल को लेकर कोई बड़ा फैसला लेगी. जिससे इस लीग के  भविष्य पर कोई फैसला आ सके.

वायरस से प्रभावित हो रहा है अब विश्व

बीसीसीआई ने अब आईपीएल 2020 को लेकर फ्रेंचाइजी और गवर्निंग काउंसिल के बैठक को किया रद्द 1

भारत सरकार को अब वायरस से बचने के लिए बड़े उपयोग करना होगा. सरकार अब पूरी तरह से जागरूख होकर काम कर रही है. जबकि देश के कुछ लोग उनका साथ भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं देश के बड़े सेलेब्रिटी भी अब एकजुट होकर लोगो से बचाव के रास्ते अपनाने की गुहार कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

उम्मीद है इसका असर देश के लोगो पर होगा. जिससे भारत की स्थिति चीन और इटली जैसे देशो की तरह नहीं होगी. पाकिस्तान भी इससे जूझ रहा है. वहां आकड़ा 800 के पास पहुँच चूका है. जबकि ईरान और अमेरिका जैसे देश भी इससे बुरी तरह से जूझ रहे हैं. हालाँकि चीन में अब स्थिति सुधर रही है.

बंद हो गये हैं पूरी तरह से सभी खेल

फर्स्ट क्लास

इस वायरस का असर खेल जगत पर भी बुरी तरह पड़ा है. कई बड़े टूर्नामेंट को कोरोना के कारण बंद करना पड़ा है. क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल जैसे बड़ी टी20 लीग को भी अब 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. जिससे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. उनके अलावा कई और खेल पर भी इसका बहुत ज्यादा असर हो रहा है. जिसमे टेनिस और फुटबॉल जैसे खेल शामिल है.