निक मेडिन्सन के समर्थन में उतरे एड कॉवन 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एड कॉवन ने निक मेडिन्सन के समर्थन में उतरते हुए कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए, जो ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप होकर बाहर हो जाते है.”  अपने खेलने का तरीका नहीं बदलूँगा : निक मेडिन्सन

ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ निक मेडिन्सन को अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 2 और पाकिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेला. इन तीनो ही मैचों में निक मेडिन्सन का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप होने के बाद निक मेडिन्सन ने फिर से शेफील्ड शील्ड सीजन में अच्छा खेलकर वापसी करने का दावा किया, लेकिन अभी निक मेडिन्सन की तरफ़ से आई खबर में उन्होंने कहा, कि वह अपनी घरेलू समस्या की वजह से इस बार के शेफील्ड शील्ड सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

उनके इस फैसले को सुनने के बाद न्यू साउथ वेल्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, कि निक मेडिन्सन अपनी घरेलू समस्याओं को ख़त्म करने के बाद जब भी क्रिकेट खेलने वापस आयेंगे, तो उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स दोनों को अपनी वापसी के लिए सूचित करना होगा.

एड कॉवन ने आगे कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से खिलाड़ियों को ड्रॉप करती है, वह सही तरीका नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉप हुए खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहना चाहिए, खासकर निक जैसे खिलाड़ियों के साथ, क्योंकि निक बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ है और अभी युवा भी है, वह आगे ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते है.”    ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी निक मेडिनसन ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

एड कॉवन ने आगे ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉप करने के तरीके को बताते हुए कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को इस तरह ड्रॉप करती है, जैसे कोई ट्रेन अपने यात्रियों को स्टेशन पर छोड़कर चली जाती है.”

Advertisment
Advertisment