श्रीलंका के सबका कप्तान पर विश्वकप में रिकॉर्ड ४ सेकंड लगाने वाले कुमार संगकारा को सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी इयर के परुस्कार से सम्मानित किया गया , जबकि सबका भारती कप्तान कपिल देव को लाइफ टाइम अचिएवमेंट पुरस्कार भेंट किया गया . सिएट क्रिकेट रेटिंग ने कोमंत्री क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाडी को सोमवार को यहाँ एक समोराहं में सम्मान दिया गया.खिलाडी को साल 2014 -2015 में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गए , इस प्रदर्शन में टेस्ट ,वन औत टी 20 शामिल किया गया .

संगकारा को साल का सर्वश्रेस्ट कोमंत्री क्रिकेट खिलाडी का पुरस्कार मिला , जबकि रहाने को साल का सर्वश्रेष्ट भारती खिलाडी का पुरस्कार दिया गया .सबका भारती कप्तान कपिल देव को कोमंत्री लाइफ टाइम अचिएवमेंट पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया गया .भारती बल्लेबाज रोहित शर्मा को श्रीलंका के विरुद्ध वन डे मैच में 264 दौस की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने के लिए सिएट विशेष पुरस्कार दिया गया . दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला को सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज , श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ को सर्वश्रेष्ट गेंदबाज और वेस्ट इंडीज में ड्वेन ब्रावो को सर्वश्रेष्ट टी 20 खिलाडी का पुरस्कार मिला . वेस्ट इंडीज के किरोंन पोल्वार्ड को पोपुलर चॉइस पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया . तेज गेंदबाज आर.विनय .कुमार को सर्वश्रेष्ट क्रिकेटर और दिपिक हुदा को साल के नोजवान खिलाडी का पुरस्कार मिला

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...