चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत को पाक खिलाफ हुए मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में मिली हार के बाद लोगों ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा दिए हैं. ट्विटर पर लोगों का कहना है कि एक फिर एक धोनी को एक फिर से कप्तान बनाया जाएं.
कोहली की कप्तानी पर उठे थे सवाल

फाइनल मैच में कोहली लगातर अश्विन और जडेजा से ओवर करवा रहें थे. जबकि दोनों को काफी ज्यादा रन पड़ रहें थे. उनके पास विकल्प के रूप में जाधव और युवी भी थे, लेकिन कोहली जडेजा और अश्विन पर अपना भरोसा कायम रखा. जिसका नुकसान उन्हें मैच के दौरान उठाना पड़ा . पाक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कोहली ने जाधव से 40 ओवर के बाद गेंदबाज़ी कराई थी.
ट्विटर पर लोग धोनी को कप्तान बनाने की कर रहें है मांग
Baap Baap Hota Hein aur Beta Beta Hota Hain- Kapil Dev!! (When He Asked Is Virat Kohli Better Captain Then Ms Dhoni) pic.twitter.com/7LnBn4WWmh
— MS Dhoni™ (@BleedDhonism) November 4, 2015
Give captancy to Mr Ms dhoni he is a more better captain then kohli no doubt that he is best in batting but not able to absorb presure plz
— vaibhavthakur (@vaibhavthakur13) June 19, 2017
https://twitter.com/HansrajJat/status/876444803038191617
@TOISportsNews @imVkohli @ICC acc. To me MS dhoni is much better then kohli in captaincy
— Mukesh_Maddy (@gola_mukesh) April 4, 2016
https://twitter.com/guptaakhil92/status/877773613033676800?s=07
कोच के साथ लड़ाई की वजह से विवादों में हैं कोहली

चैंपियंस ट्राफी से पहले ही खबर आ रही थी कि कोहली और कुंबले के बीच कुछ भी सही नही चल रहा है. हालाँकि कोहली ने तब इस बात का खंडन किया था. लेकिन फाइनल में मिली हार के बाद कुंबले और कोहली का विवाद सबके सामने खुल कर सामने आ गया था. कुंबले ने अपना कार्यकाल खत्म होते हुए कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने ली टीम की किस्मत पलटने का पूरा श्रेय
बोर्ड ने भी सख्त किया था रुख
बोर्ड कुंबले को कोच के रूप में चाहती थी, लेकिन विवाद के कारण वो कुंबले का कार्यकाल आगे नही बढ़ा सके थे. जिसके बाद बोर्ड ने कोहली से कहा था अगर उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन या फिर उनका प्रदर्शन ख़राब रहता है, तो उन्हें अपनी कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता हैं.
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इतने ज्यादा दबाव में कोहली आने वाले समय में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.
Related posts
Quick Look!
अनुष्का शर्मा ने एनिवर्सरी पर पति विराट के लिए लिखा प्यारा सा मैसेज, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
क्रिकेट और बॉलीवुड का सबसे बड़ा कनेक्शन मौजूदा समय में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को माना जाता है. इन…