आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आई खुशखबरी, बोर्ड ने उठाया बड़ा फैसला 1
LONDON, ENGLAND - MAY 24: Australia Captain Steve Smith chats to the media during the ICC Champions Trophy -Australia Press Conference at Lords on May 24, 2017 in London, England. (Photo by Charlie Crowhurst-IDI/IDI via Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उनके खिलाड़ियों के भुगतान को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा हैं. ऐसे में बोर्ड ने विवाद से बचने के लिए और खिलाड़ियों के विरोध को टालने के लिए बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि कर दी हैं. हाल में ही बॉर्डर ने कहा था, कि अगर बोर्ड इस मुद्दे जल्द ही गंभीर न हुआ तो एशेज सीरीज के दौरान उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाया 

Advertisment
Advertisment

खिलाड़ियों के वेतन को लेकर चल रहे विवाद के बीच बोर्ड ने एक और बड़ा कदम उठाया हैं. बोर्ड ने खिलाड़ियों के भुगतान में 58% की बढ़ोतरी की हैं. बोर्ड ने खिलाड़ियों की बढ़ोतरी 5 साल के लिए की हैं. इसके अंतर्गत खिलाड़ियों को अब 5 साल तक 229 मिलियन डॉलर की जगह 362 मिलियन डॉलर मिलेंगे. उन्होंने ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी.

बॉर्डर ने जताई थी  चिंता 

भुगतान को लेकर चल रहें विवाद पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने ने कहा था कि बोर्ड को अब इस मुद्दे पर ज्यादा से जायदा गंभीर होना चाहिए. अगर बोर्ड ने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कोई फैसला नहीं लिया, तो उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.

Advertisment
Advertisment

Image result for allan border

उन्होंने आगे कहा कि एशेज सीरीज तक अगर ये सारी चीजें नही सही की तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा. बोर्ड को खिलाड़ियों से बात कर इस मुद्दे को हल कर लेना चाहिए.

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

मिचेल स्टार्क ने भी किया था बोर्ड का विरोध 

स्टार्क ने भी किया था बोर्ड का विरोध. उन्होंने कहा था, कि हमारा बोर्ड के प्रति रूख नहीं बदला है। हम अभी भी एसीए के साथ हैं और उन्ही का समर्थन करते हैं। हम सिर्फ अपने हक़ की मांग कर रहे हैं, इससे ज्यादा हम बोर्ड से कुछ नहीं मांग रहें हैं. महिला और पुरुष खिलाड़ी सब एसीए के साथ हैं। हम अपने रूख पर कायम हैं और केवल इसी मुद्दे पर हम बात करेंगे .

New Zealand v Australia - 3rd ODI : News Photo

सचिन तेंदुलकर की फिल्म को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले केआरके की सचिन के फैंस ने लगाई क्लास, ट्वीटर पर उड़ रहा हैं केआरके का मजाक

उन्होंने ने आगे कहा था कि हॉवर्ड का सीनियर खिलाड़ियों से बात करने पर भी कोई लाभ नही होने वाला हैं । करार खत्म होने में चार हफ्ते का समय बचा हुआ हैं। खिलाड़ियों ने सभी कुछ एसीए पर छोड़ रखा है. इसके बाद अब  सीए को सोचना है कि वह एसीए के साथ किस तरह इस मुद्दे को सुलझाती हैं.

चैंपियंस ट्राफी खिलाड़ियों और सीए के बीच मौजूदा अनुबंध के समाप्त होने से पहले का आखिरी टूर्नामेंट है। खिलाड़ियों का मौजूदा अनुबंध  30 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अभी तक खिलाड़ियों ने बोर्ड के   इस फैसले पर कोई भी राय नही दी हैं.