आईसीसी के बाद अब क्रिकेट ऑस्टेलिया ने भी दिया महिला क्रिकेट को तोहफा 1

दुनिया के दुसरे नंबर का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में वैसे तो बहुत ज्यादा पैसा है मगर यह पैसा अब तक सिर्फ पुरुष क्रिकेट में ही है.   महिला क्रिकेट की हालत अब भी क्रिकेट की  इतनी लोकप्रियता के चलते हुए भी पतली ही है. मगर अब क्रिकेट ऑस्टेलिया ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए अपनी घरेलु महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्लूएनसीएल) में महिला विजेता टीम को दी जाने वाली पुरस्कार राशी में पिछले साल से दुगना कर दिया है.बैंगलोर ने किया कोलकाता के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान, जीत की तालाश में कोहली ने जताया अब युवाओं पर भरोसा और किये बड़े बदलाव

पुरुस्कार राशी बड़ाने पर क्रिकेट ऑस्टेलिया ने कहा 

Advertisment
Advertisment

“महिला क्रिकेट भी अब धीरे धीरे खेलों के शिखर पर पहुच रहा है और ऐसे में जरुरत है कि हम भी महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करे इसलिए इस बार हमने सोचा की क्यों ना घरेलू महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्लूएनसीएल) में पुरस्कार राशी में वृद्धि की जाए. महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्लूएनसीएल) ने हमें ऑस्टेलिया महिला टीम में कई प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी दी है इसलिए इस लीग को प्रोत्साहन दिया जाना बहुत जरुरी था.”

कुछ दिन पहले आईसीसी ने भी इस साल होने वाले महिला विश्वकप में बड़ाई थी पुरुस्कार राशी 

कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने घोषणा की थी  कि इस साल इंग्लैंड में  24 जून से 23 जुलाई तक होने वाले महिला विश्वकप में 2013 में हुए महिला विश्वकप से दस गुना राशी दी जाएगी. जो पुरुस्कार राशी 2013 तक बीस हजार मिलयन थी. वो इस साल आईसीसी ने इंग्लैंड में होने वाले महिला विश्वकप में दस गुना बढ़ाकर दो लाख मिलियन कर दी थी.डेनियल विटोरी ने किया आल-टाइम XI का ऐलान, 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, धोनी को नहीं मिली इस टीम में जगह

हर साल होती है महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्लूएनसीएल)

Advertisment
Advertisment

महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्लूएनसीएल) ऑस्टेलिया में हर साल खेली जाती है. पिछले साल इसकी चैंपियन न्यू साउथ वेल्स रही थी न्यू साउथ वेल्स इस टूर्नामेंट को  18 बार अपने नाम कर चुकी है. वो 2005-06 से 2014-15 तक लगातार 10 बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul