स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की, क्योंकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 251 रन की जीत अपनी टीम को दिलाई थी. बॉल टैंपरिंग कांड में शामिल होने के कारण स्मिथ को 12 महीने की अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था  और अब एशेज और उन्हें 12 महीने का अतिरिक्त नेतृत्व प्रतिबंध दिया गया था. अब इस आर्टिकल में जाने कि क्या स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मिल सकती है?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया है यह  फैसला

स्टीव स्मिथ

Advertisment
Advertisment

एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन देख सब हैरान और खुश है, क्योंकि बॉल टेम्परिंग मामले में उनको एक साल के लिए प्रतिबंधित करने के बाद विश्व कप से उन्होंने क्रिकेट में वापसी की थी, जिसके बाद अब वह एशेज सीरीज में लगातार अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रह हैं. लेकिन इन सब के बाद भी ऑस्ट्रलिया क्रिकेट उनको कप्तान बनाने के विचार में नहीं हैं.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने एडिंग्स के हवाले से लिखा,

‘यह हमारी योजना में भी नहीं है. हमारे पास पहले ही एक कप्तान हैं, जो शानदार काम कर रहे हैं. स्मिथ केवल टीम में वापस आए हैं. हमने इस बारे में सोचा भी नहीं है और न ही बोर्ड की बैठक में इस पर कोई चर्चा की है.’

डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के वापसी पर सीए की राय

स्टीव स्मिथ

बॉल टेम्परिंग कांड में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और स्टीव स्मिथ फसे थे, इसके बाद पर अब सीए ने कहा कि वह इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से खुश है. लेकिन जब स्टीव इस कांड में फसे थे, तब से टिम पेन को टेस्ट टीम की कप्तानी सौप दी गई थी, जिसके कारण कप्तानी में  बदलाव करना मुश्किल है.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि, 

‘हम बस खुश हैं कि स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट वापस आ गए हैं. हमारा काम लड़कों को टीम में लाना और उन्हें सही तरीके से खेलना है, जो कि वे कर रहे हैं. गेंद से छेड़छाड़ के मामले में स्टीव स्मिथ पर प्रतिबंध लगने के बाद टिम पेन को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. स्मिथ को फिर से कप्तान बनाना हमारे एजेंडे में नहीं है.”