विराट कोहली

भारतीय टेस्ट टीम ने अपनी सरजमीं पर लगातार 11 सीरीज जीती है। इसी के साथ टीम इंडिया विश्व की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने ये कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने लगातार अपनी धरती पर 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। लगातार जीत पर जीत दर्ज करने वाले प्रदर्शन को देखते हुए स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट विशेषज्ञों ने एक टेस्ट टीम चुनी जो भारत को भारत में हरा सकती है।

टॉम लाथम और डीन एल्गर को सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी

डीन एल्गर

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरे मैच में भी टीम जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। क्रिकेट एक्सपर्टस ने अपनी टेस्ट टीम में लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन बनाते हुए टॉम लाथम और डीन एल्गर को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी।

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ एल्गर ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं टॉ लाथम टेस्ट में माने हुए सलामी बल्लेबाज हैं। नंबर-3 पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और नंबर-4 पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चुना है। आपको बता दें, विलियमसन और स्मिथ फैब फोर के खिलाफ हैं।

भारत को हराने के लिए बेन स्टोक्स और शाकिब को मिली जिम्मेदारी

बैन स्ट्रोक्स

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब उल हसन और इंग्लैंड को पहला 50 ओवर आईसीसी विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स को बतौर नंबर-5, नंबर-6 पर जगह दी गई है।

दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी बल्लेबाजी व गेंदबाजी के दम पर मैच का रुख बदलना बखूबी जानते हैं। भले ही बांग्लादेश का विश्व कप टूर्नामेंट अच्छा न बीता हो लेकिन शाकिब ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया।

2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर टीम में शामिल

टीम इंडिया

एक्सपर्ट्स द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को टीम में शामिल किया गया है। अब गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो उन्होंने 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर चुने हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन और अफगानिस्तान के युवा स्टार गेंदबाज राशिद खान को सौंपी गई है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने चुनी है यह वर्ल्ड टेस्ट टीम- टॉम लैथम, डीन एल्गर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, बाबर आज़म, शाकिब उल हसन, बेन स्टोक्स, मुशफिकुर रहीम, नाथन लियोन, पैट कमिंस, ट्रेंट बाउल्ट, राशिद खान। यह 12 सदस्यीय टीम है जिसे परिस्थिति के अनुसार प्लेइंग इलेवन चुना जाएगा।

आपको बता दें, रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन वीवीएस लक्ष्मण और ग्रीम स्मिथ ने ड्रीम प्लेइंग इलेवन चुनी थी जो उनके अनुसार भारत को भारत में हरा सकती है।