IPL 2021: कोविड का टीका (Vaccine) ले चुके प्रशंसकों को मिलेगी स्टेडियम से आईपीएल देखने की छूट 1

आईपीएल विश्व विख्यात क्रिकेट लीग है जिसे कुछ खिलाड़ियों एवं स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस सीजन स्थगित कर दिया था, इस सीजन में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं और 31 मैचों का आयोजन होना अभी बाकी है. हालांकि बीसीसीआई इस बात की पुष्टि कर चुका है कि बचे हुए मैचों को यूएई (UAE) में आयोजित किए जाएगा जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. इसके साथ ही क्रिकबज्ज की मानें तो बीसीसीआई  IPL के दूसरे चरण में क्रिकेट प्रशंसकों को कुछ शर्तों के अनुसार स्टेडियम से मैच देखने की अनुमति दे सकता है.

कोविड वैक्सीन ले चुके प्रशंसकों को मिलेगी स्टेडियम से मैच देखने की छूट

IPL 2021: कोविड का टीका (Vaccine) ले चुके प्रशंसकों को मिलेगी स्टेडियम से आईपीएल देखने की छूट 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह एवं उनकी टीम पहले से ही यूएई गए हुए  हैं जहां वह IPL की अरेंजमेंट को लेकर तस्वीर को और स्पष्ट करना चाहते हैं. हालांकि क्रिकबज्ज के मुताबिक बीसीसीआई एवं अमीरात क्रिकेट बोर्ड दोनों ने विचार किया है कि वह आईपीएल के दौरान उन फैंस को स्टेडियम से मैच देखने की अनुमति दे सकते हैं जो कोरोना वैक्सीन ले चुके होंगे.

यूएई क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार,

“जो फैंस वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें स्टेडियम की 50 प्रतिशत क्षमता  (Sitting capacity)के आधार पर प्रवेश की अनुमति मिल सकती है.”

हालांकि BCCI द्वारा इस बात का पुष्टिकरण होना बाकी है, लेकिन यदि ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर लम्बे समय के बाद क्रिकेट स्टेडियम में रौनक देखने को मिल सकती है.

यूएई क्रिकेट बोर्ड IPL के साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी है तैयार

IPL 2021: कोविड का टीका (Vaccine) ले चुके प्रशंसकों को मिलेगी स्टेडियम से आईपीएल देखने की छूट 3

Advertisment
Advertisment

बीते समय में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने साबित किया है कि वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग को बेहतर ढंग से आयोजित कर सकता है, पिछले साल का IPL सीजन कोरोना के कारण यूएई में आयोजित किया गया था, जहां ईसीबी बोर्ड ने शानदार मिसाल पेश की. इसी के आधार यदि भारत में अगस्त तक कोविड को लेकर स्थिति में कोई खास सुधार नहीं होता है, तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई ओ चुना जा सकता है. क्योंकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को मेजबानी मिली है, लेकिन कोरोना को लेकर भारत में स्थिति अब तक ठीक नहीं हुई है. बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली एवं बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह इस बात को लेकर भी निश्चित रूप से (यूएई) अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ वार्तालाप करेंगे.

क्रिक्बज्ज के मुताबिक मंगलवार को होगी आईसीसी की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग

आईपीएल

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट को आधार माने तो मंगलवार के दिन यानि कल आईसीसी बोर्ड ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग तय की है जिसमें बोर्ड 2023 के विश्व कप के बाद 2023-2031 के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम पर चर्चा करेगा. इस चक्र में 6 से 8 मेगा इवेंट्स के होने की संभावना है. इसके साथ ही कल होने वाली बैठक में वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी 14 टीमों के खेलने की मंजूरी दे सकता है, जिसे पहले ही मुख्य ऑफिसियल द्वारा ग्रीन सिग्नल दिया जा चुका है.