# 10 सचिन तेंदुलकर का आखिरी मैच
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 1

जब कोई दिग्गज ,महान व् सबका पसंदीदा खिलाडी खेल से सन्यास लेता है तो क्रिकेट जगत के अलावा लोगो की भावनाए भी चरम पर होती हैं. जब क्रिकेट के देवता यानि सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच खेल तो लोगो के दिलों में उत्साह से ज्यादा गम था, वो आखिरी बार अपने चहेते खिलाडी को मैदान पर खेलते देख रहे थे. अपने आखिरी मैच के दौरान सचिन ने पिच को छुआ था.

# 9 2015 WC से भारत के बाहर निकलने के बाद धोनी भावुक हो उठे थे
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 2
2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया था और धोनी ऐसे में अपने आंसू नहीं छिपा सके.

Advertisment
Advertisment

# 8 दक्षिण अफ्रीका का 1999 के विश्व कप में सेमीफाइनल
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 3

दक्षिण अफ्रीका 1999 के विश्व कप के सेमीफाइनल में दुर्भाग्य से चूक गया था. टीम को 9 विकेट के बाद 3 गेंद में सिर्फ एक रन की जरूरत थी, एलन डोनाल्ड और लांस क्लूजनर के बीच एक रन लेने की नाकामयाब कोशिश से मैच टाई हो गया.

# 7 डॉन ब्रैडमैन अपनी अंतिम पारी में जीरो पर आउट
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 4

दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन टेस्ट में 100 की एक अद्भुत करियर औसत बनाने से चूक गए थे.

# 6 दक्षिण अफ्रीका का 2015 WC से बाहर होना
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 5

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम के विश्वकप से बाहर निकलने के बाद ग़मगीन हालत में देखा जा सकता है.

 

Advertisment
Advertisment

# 5 मैच नं 2, 2005 की एशेज
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 6

इंग्लैंड के फ्लिंटॉफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रेट ली को दिलासा देते हुए. क्योंकि ब्रेट ली का टीम के लिए किया गया शानदार प्रदर्शन व्यर्थ चला गया.

# 4 भारत बनाम श्रीलंका, 1996 में विश्व कप सेमी फाइनल
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 7
भारत श्रीलंका के 251 के स्कोर का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 98 पर खेल रहा था. अचानक सात भारतीय खिलाड़ियों के विकेट अगले 22 रन के भीतर ही गिर गए, 8 वें विकेट के पतन के साथ ही भीड़ बेकाबू हो गयी. जिस कारण मैच बंद कर देना पड़ा और श्रीलंका डिफ़ॉल्ट रूल से जीत गया.

# 3 क्रेग कीसवेटर का करियर खत्म करने वाली चोट
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 8

कीसवेटर इंग्लैंड के एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाडी थे. लेकिन मैदान पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद उन्हें रिटायर होना पड़ा. जब गेंद एक काउंटी मैच के दौरान उनकी आंख और नाक पर लगी.

# 2 जब डी / एल विधि ने दक्षिण अफ्रीका के दिलों को तोड़ दिया
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 9
1992 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के लिए तैयार था टीम को 13 गेंद में 22 रन की जरुरत थी. लेकिन मैच का तख्ता पलट ही हो गया, जब अफ्रीका को डी / एल विधि के तहत एक गेंद पर ही 22 रन बनाने को कहा गया.

# 1 चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद का छक्का
क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 दिल को छू जाने वाले पल 10
चेतन शर्मा की एक अप्रत्याशित रूप से ख़राब गेंद की वजह से भारत को नुकसान उठाना पड़ा. शारजहा में भारत और पाकिस्तान के बीच 1986 एस्ट्रल -एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए चार रन की जरूरत थी और चेतन ने ऐसी गैंग डाली कि विरोधी बल्लेबाज़ ने छक्का जड़ दिया.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...