आईपीएल 2019: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन न करने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हो रहा होगा अब पछतावा 1

दिल्ली कैपिटल कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही. दिल्ली के प्रशंसकों ने 2012 के बाद टीम को प्लेआफ में पहुंचते हुए भी नहीं देखा है. लेकिन इस सीजन में नाम के बदलने के साथ ही टीम ने अच्छे प्रर्दशन के साथ शुरुआत की है.

सीजन में हुए तीन मैचों में दो मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है, जिसको देखकर लग रहा है कि इस बार दिल्ली दूर नहीं है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2019: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन न करने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हो रहा होगा अब पछतावा 2

अगर वे अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को बरकरार रखते तो फ्रेंचाइज़ी के लिए चीजें अलग हो सकती थीं.  टीम प्रबंधन द्वारा कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था, जोे इस टीम के लिए अभिशाप बन कर सामने आया. देखा जाए तो इन खिलाड़ियों को टीम में रखने से टीम को और भी बेहतर किया जा सकता था.

आइये हम आज उन खिलाड़यों के बारे में बात करते है. जिनको टीम से निकालकर फ्रेचाइंजी ने शायद ठीक नहीं किया.

एबी डिविलियर्सः

आईपीएल 2019: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन न करने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हो रहा होगा अब पछतावा 3

Advertisment
Advertisment

पहले आईपीएल नीलामी में एबी डिविलियर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन सत्रों में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए एबी देखे गए. आईपीएल के चोथे सीजन से पहले एबी को अपने पास रखने का मौका था, लेकिन टीम ने तीन सीजन में पांचवे स्थान पर रहने से टीम को नए सिरे से बनाने की पेशकस की. इसलिए उन्होनें एबी को भी टीम से बाहर कर दिया. ये निर्णय टीम के लिए गलत साबित हुआ. 

 हाल ही में, वह आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले केवल दूसरे विदेशी बल्लेबाज बने. अगर डीसी के पास उनके मध्य क्रम में कोई और एबीडी जैसा होता, तो उनकी बल्लेबाजी और अधिक मजबूत होती. 

डेविड वार्नरः

आईपीएल 2019: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन न करने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हो रहा होगा अब पछतावा 4

डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली की टीम के साथ खेल चुके है. 2012 के आईपीएल सीज़न में अहम भूमिका निभाई थी जब दिल्ली की टीम ने आखिरी बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया था. दिल्ली प्रबंधन ने उसे बनाए रखने के खिलाफ फैसला किया, इस निर्णय के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पछताने के सिवा कुछ नहीं बचा.

ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार को सनराइजर्स हैदराबाद ने अनुबंधित किया, जहां वह आईपीएल के दिग्गज बने. बाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले कुछ वर्षों में फ्रेंचाइजी के लिए शानदार रहा है. उनके लगातार प्रदर्शन ने सनराईजर्स को सुसंगत टीमों में से एक के रूप में उभरने में मदद की. 2016 के आईपीएल में इनकी अगुवाई में टीम ने खिताब जीता था. डेविड वार्नर इस सीज़न में शानदार रहे हैं क्योंकि वह ऑरेंज कप की टक्कर में है.

आंद्रे रसेलः

आईपीएल 2019: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन न करने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हो रहा होगा अब पछतावा 5

वर्तमान में, रसेल जैसा शायद ही कोई हो, जो रसेल की बराबरी कर सके. अकेले दम पर टीम को जीत हासिल करने वाले रसेल इस समय खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे है. वेस्टइंडीज का हरफनमौला खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में सब कुछ कर सकता है.

वह मैदान में सभी क्षेत्रों में सबकुछ करने के लिए तैय़ार है, वह विकेट लेने में टीम की मदद करते है. कई बार ऐसे कैच पकड़ लेते है, जिसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती है.

इस सीजन में केकेआर सुपरस्टार धमाकेदार प्रर्दशन कर रहा है. 240 से अधिक स्ट्राइक रेट की मदद से उन्होंने रन बनाए है. इस सीजन में उन्होंने अभी तक 5 विकेट भी हासिल किए है. जिससे वह इस समय दिल्ली के लिए संकटमोचन के रुप में उभरकर सामने आते.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इस लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो तो प्लीज कमेंट करें.आगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया है, तो कृपया अभी लाइक करे, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपतक पहुंचा सके.