क्रिकेट छोड़ अब श्रीसंत ने शुरू किया ये काम, वीरू ने ट्वीट कर ली चुटकी 1

आईपीएल में मैच फिक्सिंग का आरोप झेल चुके भारत के तेज़ गेंदबाज एस.श्रीसंत के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके लिए बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा की और दागी गेंदबाज एस श्रीसंत की अपील को सिरे से खारिज कर दिया है। जिसके बाद से श्रीसंत ने रियलिटी शो और फिल्मों का रुख कर लिया। बतौर एक अभिनेता श्रीसंत मलयालम फिल्‍म ‘टीम 5’ से डेब्‍यू कर रहे हैं। आपको बता दें यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में 5 पेशेवर रेसर्स है जिनके ऊपर यह कहानी बनी हुयी है।

मलयालम फिल्म ‘टीम-5 से‘ कर रहे डेब्यू-

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट छोड़ अब श्रीसंत ने शुरू किया ये काम, वीरू ने ट्वीट कर ली चुटकी 2

मलयालम की फिल्म टीम-5 में श्रीसंत दिखायी देगें। इस फिल्म के पोस्टर में वे मुख्य भूमिका में नजर आयेगें। जिसमें वह एक बाइक पर अपने यूनिक स्टाइल से इंम्प्रेस करते हुए नजर आयेंगें। आपको बता दें, उनका करियर उस वक्त गर्दिश में चला गया जब वह एक आईपीएल मैच के दौरान मैच फिक्सिंग में फँस गये थे। जिसके बाद से उन्हें बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। इसी घटना के बाद वे अपनी किस्मत रियलटी शो और फिल्मों में आजमाने लगे।श्रीसंत मामले को लेकर केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई को सुनाया ये फरमान

सहवाग ने ट्वीट कर दी ली चुटकी-

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हमेशा ने ट्वीटर पर एक्टिव होने के लिए जाने जाते है। इस बार भी उन्होंने अपने साथी क्रिकेटर श्रीसंत को भी निराश नहीं किया और उनकी फिल्म को लेकर बधाई भी दी। उन्होंने अपने मजाकिया अन्दाज में ट्वीट करते हुए श्रीसंत को उनकी फिल्म के बारे में कहा कि,‘ ‘ऑल द वेरी बेस्ट ‘टीम 5‘ यह फिल्म तेलुग, तमिल और मलयालम में रिलीज हो रही है।’ साथ ही श्रीसंत की चुटकी लेते हुए यह लिखा कि “फील आने वाली है श्री संत की फिल्म में।”

बीसीसीआई ने लगाया था आजीवन प्रतिबंध-

क्रिकेट छोड़ अब श्रीसंत ने शुरू किया ये काम, वीरू ने ट्वीट कर ली चुटकी 3

बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध को लेकर तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की अपील को खारिज कर दिया है। बीसीसीआई का दो टूक कहना था कि वह भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्षुणता की नीति से कोई समझौता नहीं करेगें। केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत को पत्र लिखकर अपने फैसले की सूचना दे दी।

आपको जानकारी दे कि टीम के पूर्व तेज गेदबाज श्रीसंत ने 2013 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपने ऊपर लगा प्रतिबंध हटाने के लिए प्रशासकों की समिति से अपील की थी, जिसे बीसीसीआई के मीटिंग के बाद सिरे से खारिज कर दिया गया और श्रींसत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।इनकी मदद से एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है श्रीसंत!