एबी डिविलियर्स ने टॉस के महत्व को खत्म करने का दिया आईडिया, कहा ऐसे और रोमांचक होगा आईपीएल 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आईपीएल सीजन एकबार फिर खराब प्रदर्शन की वजह से आईपीएल से बाहर हो गई. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान बारिश की वजह से मैच पांच-पांच ओवर का हुआ. लेकिन फिर बारिश आ गई और मैच रद्द हो गया. इसके बाद बैंगलोर की  टीम का प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल को और रोमांचक बनाने का एक आईडिया दिया है.

प्ले ऑफ से बाहर होने के बाद बैंगलोर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक कॉलम लिखा और 5 ओवर के मैच के बारे में अपनी राय रखी आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी ने क्या कहा,

Advertisment
Advertisment

टेस्ट के साथ हुई थी शुरुआत कहाँ पहुंच गया क्रिकेट 

एबी डिविलियर्स ने टॉस के महत्व को खत्म करने का दिया आईडिया, कहा ऐसे और रोमांचक होगा आईपीएल 2

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने जाने वाले एबी डीविलियर्स ने कहा, कि

“इस खेल की शुरुआत टेस्ट मैच से हुई थी. इसके बाद यह पहले 60 ओवर, फिर 50, 40 ओवर का होते-होते टी-20 तक पहुंच गया. अगले साल इंग्लैंड में 100 गेंदों के मुकाबलों का प्रयोग भी हो रहा है. यहां तक कि यूएई में टी-10 क्रिकेट स्थापित हो ही चुका है”

पांच ओवर के प्रारूप का भविष्य

एबी डिविलियर्स ने टॉस के महत्व को खत्म करने का दिया आईडिया, कहा ऐसे और रोमांचक होगा आईपीएल 3

एबी डीविलियर्स ने आगे कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“अब पांच ओवर के प्रारूप का क्या भविष्य है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब लगातार बारिश हो रही थी तो हम सभी ने कई विकल्पों पर अपने-अपने विचार रखे. इसमें यह बात भी सामने आई कि टूर्नामेंट का ढांचा यही रखा जाए. बस एक टी-20 मुकाबले की जगह पांच ओवर के मैच खेलकर बेस्ट ऑफ थ्री का विकल्प आजमाया जाए”

इस फ़ॉर्मेट से कई लाभ होंगे

एबी डिविलियर्स ने टॉस के महत्व को खत्म करने का दिया आईडिया, कहा ऐसे और रोमांचक होगा आईपीएल 4 

“इससे कई लाभ होंगे. एक तो ये कि जब बल्लेबाज हर गेंद को मैदान के बाहर भेजने की कोशिश करेगा तो मुकाबले का रोमांच बेहद बढ़ जाएगा. पांच ओवर के पहले मुकाबले में टीम-ए टॉस जीतती है तो वो बल्लेबाजी या गेंदबाजी का विकल्प चुनेगी. दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए लाइनअप में बदलाव कर सकेंगी”

जल्द ही शुरू होगी ये क्रिकेट 

एबी डिविलियर्स ने टॉस के महत्व को खत्म करने का दिया आईडिया, कहा ऐसे और रोमांचक होगा आईपीएल 5

एबी डिविलियर्स ने आगे लिखा कि

“ऐसे में टीम-बी के पास स्वाभाविक रूप से पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी में से विकल्प चुनने का अधिकार होगा. अगर मुकाबला एक-एक से बराबर हो जाता है तो पांच ओवर के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में नया टॉस होगा. यह मजेदार हो सकता है. शायद जल्दी ही एक दिन किसी देश का क्रिकेट बोर्ड इस पांच ओवर के प्रारूप के लिए समय और कैलेंडर निकाल ले”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.