Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस समय वह किसी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन एक समय था जब गेंदबाजों के अंदर पृथ्वी शॉ का डर रहता था।

पृथ्वी ने एक ऐसी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों को खूब मारा था। उस पारी में उन्होंने केवल 61 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में पृथ्वी के बल्ले ने आग उगला था।

Prithvi Shaw के बल्ले ने असम के खिलाफ उगला था आग

Prithvi Shaw

साल 2022 में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में राजकोट में भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। उन्होंने उस मुकाबले में शतकीय पारी खेली है। पृथ्वी ने उस पारी में महज 61 गेंदों में 134 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 9  छक्के जड़े हैं।

मैच में मुंबई का दिखा जलवा

बता दें कि साल 2022 में मुंबई और असल की टीम सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए आमने-सामने थे। उस मैच में असम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ की शतकीय पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम 19.3 ओवर में महज 169 पर ऑलआउट हो गए। मुंबई ने 61 रनों से मैच में जीत दर्ज की है।

Prithvi Shaw

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Prithvi Shaw

बता दें भारतीय टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। दरअसल पृथ्वी विवादों में रहने के कारण टीम से बाहर गए हैं। पृथ्वी शॉ के बारे खबर थी कि वह अनुशानहीनता के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया था। 2021 के बाद से पृथ्वी को टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में सभी टीमों ने समझा नाकारा, अब सैयद मुश्ताक में खूंखार प्रदर्शन कर 229 के स्ट्राइक रेट से ठोके 315 रन