Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ के लिए अपनी दावेदारी को पेश करते हुए दिखाई देगी।

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली 4 टेस्ट शृंखलाओं में अपना परचम लहराया है, इसी वजह से इस मर्तबा टीम इंडिया को ही हॉट फेवरेट माना जा रहा है। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि, इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ओडीआई और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी Team India

सितम्बर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 ODI और 2 टेस्ट खेलेगा भारत, शेड्यूल का हुआ ऐलान, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के हवाले से खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अंडर19 क्रिकेट टीमों के दरमियान 2 शृंखलाएं आयोजित की जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व वही टीम करती हुई दिखाई देगी, जिस टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस टीम की कमान मैनेजमेंट के द्वारा उदय सहारन को सौंपी जा सकती है। उदय की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर पूरा किया था और इसी वजह से अब यही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

पुराना बदला लेने उतर सकता है भारत

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से अब इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी अपने नाम कर पुराना बदला लेते हुए दिखाई देंगे। भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने ये खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट के हर एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी कंगारुओं को आसानी के साथ हराने का माद्दा रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला,  नमन तिवारी और राज लिम्बानी।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! हार्दिक फिर कप्तान, MI-RCB-CSK से 2-2 खिलाड़ियों का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...