15-member Team India announced for 3 ODIs against England! Entry of 2 enemy players of Rohit Sharma

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे उसने बड़े ही आसनी से 3-0 से जीत लिया था। हालांकि भारत के लिए अगली इंग्लैंड वनडे सीरीज जितना काफी टफ होने वाला है, क्योंकि यह इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

साथ ही इस सीरीज के लिए भारत की टीम में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के दो दुश्मनों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।

गिल की कप्तानी में इंग्लैंड से भीड़ सकती है Team India

Rohit Sharma and shubman gill

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा उसके बारे में जाने से पहले यह जान लीजिए कि भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

चूंकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में गिल की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बीसीसीआई भारत की वनडे टीम में ईशान किशन और मोहम्मद सिराज को भी शामिल कर सकती है, जोकि रोहित शर्मा के दुश्मन माने जाते हैं।

इन दोनों के अलावा इस टीम में शुभमन गिल की अगुवाई में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, साईं सुदर्शन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, साईं सुदर्शन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में इन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाए।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही PCB को लगा झटका, भूखे मरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, कटोरा थामने की आई नौबत