(team India): साउथ अफ्रीका की टीम इस साल के आखिरी में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया (team India) और साउथ अफ्रीका के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में अफ्रीका और इंडिया के बीच 2 टेस्ट मैच खेला जाएंगे, 3 वनडे मैच खेले जायेंगे और 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी. ये सीरीज नवंबर दिसंबर में खेली जाएगी, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर ने मिलकर संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है की इन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं की इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर सकते है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को इस ट्रांजीशन फेज में टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहते है और कुछ सेलेक्टर्स भी उनकी इस बात से सहमत है इसलिए अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक कर सकते है. वो इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को नतीजे भी मनमुताबिक मिल रहे थे इसलिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ की हो सकती हैं वापसी
वहीँ इस सीरीज में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. उनके टैलेंट के बारे में भी बहुत चर्चा होती है और उनको इस बार मौका देकर उनके टैलेंट को परखा जा सकता है. ऋतुराज को मैच में खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि उनका लिस्ट ए में रिकॉर्ड जबरदस्त है इसलिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.