Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, सूर्या कप्तान, तो अय्यर-केएल फिर नजरअंदाज

15-member team India fixed for Sri Lanka T20 series, Surya captain, Iyer-KL ignored again

Team India: इंडिया और श्रीलंका के बीच जुलाई के अंत में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बता दे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के ठीक बाद शुरू होने वाले इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कप्तान और उपकप्तान के नाम तय कर लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया एक बार फिर युवा चेहरों के साथ मैदान पर उतरेगी, कौन कौन होगा इस टीम का हिस्सा आइये जानते है। 

सूर्यकुमार यादव कर सकते है टीम की कप्तानी

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, सूर्या कप्तान, तो अय्यर-केएल फिर नजरअंदाज 1दरअसल, गौतम गंभीर, जो हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच नियुक्त किए गए हैं, वह सूर्यकुमार यादव के क्रिकेटिंग माइंडसेट और आक्रामक सोच के जबरदस्त समर्थक हैं। यही कारण है कि इंडिया और श्रीलंका के बीच जुलाई के अंत में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ की कमान भी सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती हैं।

Also Read: 59 छक्के, 129 चौके… 308 की स्ट्राइक रेट से 1009 रन, इस ओपनर ने तोड़ डाले रेड बॉल क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड

बता दे सूर्यकुमार न केवल टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं, बल्कि उन्होंने कप्तान के रूप में भी बीते दौर में खुद को साबित किया है। साथ ही उनकी 360 डिग्री बैटिंग, डेथ ओवर्स में रन बनाने की क्षमता, और विपक्षी गेंदबाज़ों को चौंकाने वाली शॉट सिलेक्शन ही उन्हें इस फॉर्मेट के लिए बेजोड़ बनाती है।

केएल राहुल को फिर नजरअंदाज 

बता दे जहां एक ओर युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर चयनकर्ताओं की योजनाओं से बाहर का रास्ता दिखा सकते है। हालांकि केएल राहुल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62.50 की औसत से रन बनाए और दो शतक भी जड़े, बावजूद इसके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए अगर उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया को ये हैरानी का विषय होगा। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि शायद चयन समिति उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए रोटेशन पॉलिसी का हिस्सा बना रही है।

श्रेयस अय्यर को नहीं मिल सकता मौका 

वहीं श्रेयस अय्यर, जिन्होंने IPL 2025 में पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाया और बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया, उन्हें इंडिया और श्रीलंका के बीच जुलाई के अंत में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में मौका नहीं दिया तो ये उनके प्रशंसकों के लिए निराशाजनक बात होगी। बता दे अय्यर सीमित ओवरों के विशेषज्ञ माने जाते हैं, लेकिन हालिया चोट और चयन के दौरान फिटनेस से जुड़ी आशंकाओं ने उनकी टीम में वापसी को मुश्किल बना दिया है।

युवा खिलाड़ियों को खास तरजीह

साथ ही बता दे श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई संभावित टीम में युवा खिलाड़ियों को खास तरजीह दी जा सकती है। क्यूंकि यह सीरीज़ आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा नए और युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहता है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टी 20 टीम –

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

डिस्क्लेमर – अभी तक BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।

Also Read : अर्शदीप-बुमराह बाहर, चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़े फेरबदल, चयन के लिए उपलब्ध सिर्फ ये 16 खिलाड़ी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!