Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, दल में अय्यर-ईशान की वापसी

15-member Team India ready for T20 series against New Zealand, Iyer-Ishaan return to the team

Team India: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल होने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए इंडिया टीम लगभग तय मानी जा रही है, और सबसे बड़ी खबर ये है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की टीम में दमदार वापसी हो सकती है। बता दे यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन हाल के प्रदर्शन और चयनकर्ताओं की प्राथमिकताओं के आधार पर अब उन्हें फिर से मौका दिया जा सकता है।

ईशान किशन की वापसी की दहाड़

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, दल में अय्यर-ईशान की वापसी 1भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने जिस तरह से वापसी की है, वो क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी खबर बन गई है। बता दे मानसिक स्वास्थ्य के चलते उन्होंने घरेलू क्रिकेट और भारत दौरे से दूरी बना ली थी, जिस कारण उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।

लेकिन IPL 2025 के पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने सभी को चौंका दिया। वहीं ईशान की बल्लेबाजी में वही पुरानी आक्रामकता और आत्मविश्वास देखने को मिला, जिसकी वजह से वो भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। चयनकर्ता भी समझ चुके हैं कि टी 20 फॉर्मेट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का होना टीम को एक बड़ा संतुलन देता है।

श्रेयस अय्यर को भी घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन का इनाम

वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की वापसी उनकी मेहनत और जिद की कहानी है। पीठ की चोट और फिर BCCI के अनुशासनात्मक रुख के चलते जब उन्हें टीम से बाहर किया गया, तो सवाल उठने लगे थे कि क्या अब श्रेयस अय्यर की वापसी संभव होगी? लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए 480 रन बनाए और विजय हजारे ट्रॉफी में 325 रन ठोक दिए।

इतना ही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाकर यह साबित कर दिया कि वो भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बन सकते हैं। उनकी वापसी न केवल बैटिंग लाइनअप को मजबूती देगी, बल्कि अनुभव भी जोड़ती है, जो न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ बेहद जरूरी होगा।

घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाकर टीम में वापसी नहीं 

दरअसल, BCCI ने यह साफ कर दिया है कि अब कोई भी खिलाड़ी, चाहे वो कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो, घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाकर टीम में वापसी नहीं कर सकता। श्रेयस और ईशान दोनों ने इसका पालन करते हुए मैदान पर खुद को साबित किया और अब उनका नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल है।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

नोट: ये लेखक की निजी राय है कि न्यूजीलैंड  के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Also Read: IPL 2025 से सीधे एशिया कप 2025 तक का सफर, 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 4 आईपीएल स्टार्स की एंट्री

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!