Team India: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से करारी शिकस्त दे थी। जिसके घाव अभी तक भरे नहीं हैं। अब दोनों टीमों को एक बार फिर से आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भिड़ना है। जोकि साल 2027 में खेला जाएगा।
आगामी सीरीज में भारतीय टीम (Team India) इस बार की हार का बदला जरूर लेना चाहेगी जिसके लिए टीम को अपने सबसे मजबूत 17 सदस्यी दल लेकर मैदान पर उतरेगी और उस दल का मुखिया मैजमेंट शुभमन गिल को बनाया जा सकता है।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
दरअसल अगले WTC साइकल 2025-27 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी साल 2027 में खेला जाएगा। जिसके लिए शुभमन गिल को इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
दलअसल यह सीरीज साल 2027 में खेली जानी है तब तक टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा संन्यास ले सकते हैं। रोहित के बाद गिल को ही कप्तानी सौंपी जा सकती है। गिल को मैनेजमेंट अगले कप्तान के रूप में देखती है। बता दें गिल वर्तमान में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के उपकप्तान हैं।
जसप्रीत बुमराह होंगे उपकप्तान!
विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज में शुमार जसप्रीत बुमराह को अगले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। वह अभी भी टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।
हालांकि बता दें बुमराह को वर्कलोड के कारण टीम का कप्तान नहीं बनाया जा सकता है। जिस कारण गिल को कप्तानी सौंपी जाएगी। क्योंकि, वह तेज गेंदबाज इस कारण वह हर मैच नहीं खेल सकते हैं।
BGT 2027 के लिए भारत की संभावित 17 सदस्यीय Team India
शुभमन गिल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियान, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह केवल लेखक की संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच रिज़वान के मुल्क छोड़ने की आई खबर, अब UAE से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट