Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच बनाए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम इंडिया (Team India) के साथ श्रीलंका के दौरे पर गए गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही गंभीर के नाम के साथ खराब रिकॉर्ड जुड़ गया, जब टीम इंडिया ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाई है। हालांकि, टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ Rohit Sharma, Kohli और Bumrah को मिल सकता है आराम

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए और भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा, रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में गंभीर के लिए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों के साथ और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे सीरीज गंवाने वाले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना युवाओं की फौज के साथ उतरना पड़ सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में दीत काफी मुश्किल हो सकती है।

KKR-MI-CSK से 2-2 प्लेयर्स को मिल सकता है पदार्पण का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के दो-दो खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम से नेहाल वढेरा और अर्जुन तेंदुलकर को वनडे टीम में, कोलकाता नाइट राइडर्स से तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी को टीम में जगह मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान),  यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज हारते ही रियान पराग पर टूटा दुखों का पहाड़, रोहित के छोटे भाई के कारण हमेशा के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर

Advertisment
Advertisment