Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. 22 छक्के 50 चौके, वनडे मुकाबले को इस बल्लेबाज ने बनाया टी10, ठोक डाला चौराहा शतक

22 sixes, 50 fours, this batsman made the ODI match T10, scored a four-day century.

ODI: क्रिकेट में अनहोनी को होनी बनाना आसान नहीं होता, लेकिन जब कोई खिलाड़ी सीमाओं को लांघकर अपने बल्ले से ऐसा कर दिखाए, तो वह इतिहास के पन्नों में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज़ हो जाता है। ऐसा ही कुछ कारनामा किया है बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने कर दिखाया है। बता दे इस खिलाडी ने एक स्कूल स्तर के वनडे मुकाबले में ऐसा धमाका कर दिया कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

मुस्तकिम हौलादार ने किया है ये कारनामा 

ODIजी हां, ये कोई मजाक नहीं है। एक ODI फॉर्मेट के मैच में 170 गेंदों पर नाबाद 404 रन ठोक देना किसी भी बल्लेबाज के लिए सिर्फ सपना ही हो सकता है, लेकिन मुस्तकिम ने इसे हकीकत बना दिया। उन्होंने 237.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 चौके और 22 छक्के लगाए और क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दे यह मुकाबला बांग्लादेश के कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज और सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के बीच ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल ग्राउंड पर मार्च में खेला गया था। बता दे स्कूल स्तर के इस जिला टूर्नामेंट के दौरान मुस्तकिम की बल्लेबाजी ने इस पारंपरिक 50 ओवर के मुकाबले को टी10 मुकाबले में बदलकर रख दिया।

Also Read: टी20I में बदलेगी कप्तानी? सूर्यकुमार यादव की छुट्टी कर इस खिलाड़ी को दे सकती है BCCI बड़ी जिम्मेदारी

मैच की बारीकियां 

दरअसल, मैच की शुरुआत में ही कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने बल्लेबाजी चुनी और ओपनर के तौर पर मैदान पर उतरे मुस्तकिम ने देखते ही देखते कहर बरपाना शुरू कर दिया। 4 घंटे से ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहकर उन्होंने अकेले दम पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। बता दे इस दौरान उन्होंने 332 रन तो केवल बाउंड्री (चौके और छक्के) से ही बना डाले।

हालांकि, मुस्तकिम का साथ दिया उनके साथी बल्लेबाज और टीम के कप्तान सोआद परवेज ने, जिन्होंने 124 गेंदों में 256 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। उन्होंने भी 32 चौके और 13 छक्के लगाकर सेंट ग्रेगोरी की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। बता दे दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 699 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी की और टीम को 50 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 770 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया। 

विपक्षी का रिकॉर्ड देख दर्द महसूस हो सकता है 

दूसरी ओर, सेंट ग्रेगोरी स्कूल की गेंदबाजी आंकड़े देखकर दर्द महसूस हो सकता है। अद्रित्तो बानिक ने 10 ओवर में 164 रन, तनवीर रहमान ने 9 ओवर में 132 रन, सैमसन रहमान ने 10 ओवर में 115 रन, और इफाज उद्दीन ने 5 ओवर में 100 रन लुटाए। ये आंकड़े किसी बुरे सपने से कम नहीं थे।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट ग्रेगोरी की टीम मात्र 32 रन पर 11.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। बता दे केवल एक बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाया। ऐसे में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने यह मैच 738 रन के विशाल अंतर से जीतकर नया कीर्तिमान बना डाला।

बता दे मुस्तकिम हौलादार की यह पारी सिर्फ रन बनाने का प्रदर्शन नहीं थी, यह क्रिकेट के हर फॉर्मेट को चुनौती देने वाली एक क्रांति थी। उन्होंने यह दिखा दिया कि अगर इरादे मजबूत हों और बल्ला आग उगलने को तैयार हो, तो ODI भी टी10 बन सकता है, और एक बल्लेबाज अकेले ही इतिहास लिख सकता है।

Also Read: पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलने को तैयार हुए टीम, स्क्वाड भी हुआ घोषित, KKR के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!