6,6,6,6,4,4,4,4... Mohammad Rizwan's stormy performance, Pakistani wicketkeeper scored 224 runs alone

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है और वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है और उसके दोनों ही पारियों में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं।

लेकिन इसके बावजूद वह अपनी 224 रनों की ऐतिहासिक पारी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। तो आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

चर्चाओं में आए Mohammad Rizwan

बता दें कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 27 और 3 रन बनाए हैं, जो कि काफी खराब है और उनके खराब प्रदर्शन के वजह से उनकी टीम मुकाबले को हारने की कगार पर पहुंच गई है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से निकली 224 रनों की पारी चर्चाओं में आ गई है, जो कि उन्होंने साल 2014 में क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग (Quaid-e-Azam Trophy Gold League) में खेली थी।

क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में रिजवान ने जड़ा था दोहरा शतक

mohammad rizwan

दरअसल, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 2008 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और साल 2014 में पाकिस्तान के डोमेस्टिक लीग क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस दौरान 399 गेंदों में 224 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जोकि आज भी उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान उन्होंने 28 चौके जड़े थे और उनकी पारी की बदौलत सुई नॉर्दर्न ने उस मुकाबले को बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया था।

रिजवान की टीम को मिली थी जीत

National Bnk vs Sui Northern,

 

नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पहले बैटिंग करने आई नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने ऑल आउट होकर सिर्फ 242 रन बनाए थे। इसके बाअद सुई नॉर्दर्न ने अपनी पहली पारी में 543 रन बनाकर 286 रनों की बढ़त बना ली थी।

हालांकि दूसरी पारी में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने कमबैक करते हुए 508 रन बना दिए थे और सुई नॉर्दर्न को 208 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुई नॉर्दर्न की टीम ने खेल खत्म होने तक 28 रन बनाए थे। लेकिन पहली पारी में बढ़त के चलते सुई नॉर्दर्न को जीत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें: जडेजा बनेंगे सिराज-आकशदीप के लिए काल, विजय हजारे में 150+ की रफ्तार से गेंदबाजी कर चटका रहे विकेट पर विकेट