विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार जीत हासिल  कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले वनडे में जीत से फैंस को काफी खुश है लेकिन मैच में विराट कोहली का बल्ला शांत नजर आया. ऐसे में विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हाँ, विशाखापट्टनम के स्टेडियम में कोहली के बल्ले से उनका 76वां शतक निकलने वाला है. आइये जानते है क्या है इसके पीछे का कारण.

विराट कोहली के आंकड़े हैं शानदार

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कई महीनों की ख़राब फॉर्म से बाहर निकलते हुए हाल ही में कई शानदार पारियाँ खेली है. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे सीरीज काफी अहम है और ऐसे में आगामी मुकाबले में कोहली के बल्ले से एक शानदार शतक आता नजर आ रहा है. बता दें कोहली के विशाखापट्टनम के मैदान में बल्लेब्ज़ी करते हुए रिकार्ड्स काफी शानदार है.

विराट कोहली को विशाखापट्टनम की पिच काफी पसंद आती है. अगर हम स्टेडियम के आंकड़े देखे तो वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है विराट कोहली. कोहली ने भी तक इस स्टेडियम में 6 वनडे मुकाबले खेले है. 6 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 111 की बेहतरीन औसत से 556 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए है. इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर 157 का रहा है.

पहले मैच में जीत के साथ भारत को मिली बढ़त

विशाखापट्टनम वनडे में विराट कोहली के बल्ले से आ रहा 76वां शतक, इस रिकॉर्ड से हो गया तय 1

पहले मैच की अगर बात करे तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. शमी और सिराज की घातक गेंदबाज़ी के सामने कंगारुओं की पूरी टीम सिर्फ 188 रन बनकर सिमट गयी. एक छोर पर मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली लेकिन किसी और बल्लेबाज़ी ने 30 रन का भी आंकड़ा पार नहीं किया.

इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी खराब रही. शुभमन गिल, कोहली, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ. लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल रहुल की 75 रन की शानदार पारी के साथ भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

IND vs AUS: दूसरे वनडे मुकाबले के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.