अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और इसे टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत अब बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला में भिड़ने के लिए तैयार है.
टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन उससे पहले ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसी के साथ वे अब बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर तूफानी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
Arshdeep Singh हो सकते हैं बाहर
6 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज के तीनों मैचों में अर्शदीप (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि सिंह इस फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
हालाँकि, भविष्य को ध्यान में रखते हुए और बैकअप तैयार करने के लिए अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है क्योंकि 2026 में भारत की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में कोच गौतम गंभीर एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहेंगे.
इस तूफानी बॉलर को मिल सकता है मौका
अगर अर्शदीप (Arshdeep Singh) को इस श्रृंखला में मौका नहीं दिया जाता है तो उनके स्थान पर आईपीएल 2024 में अपनी गति से सनसनी मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को मौका मिल सकता है. मयंक को पहली बार भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.
आईपीएल 2024 में कुछ मैच खेलने के बाद मयंक चोटिल हो गए थे और उसके बाद अब वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए देखकर फैंस भी बहुत खुश होंगे और उत्सुक भी होंगे.
मयंक यादव का क्रिकेट करियर
अगर मयंक के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल के पहले 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद वे चोटिल हो गए और अब भारत की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
अब तक उन्होंने अपने करियर में 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 34 विकेट अपने नाम किये हैं, जबकि 14 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 19 विकेट दर्ज हैं.