Sarfarz Khan: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, सीरीज के पहले मुकाबले में भारत मुश्किलों में दिख रहे हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने जल्दी ही अपने विकेट गंवा दिए। बात करें बल्लेबाजी की तो टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए सरफराज खान (Sarfarz Khan) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका दिया गया था।
प्लेइंग में नहीं मिली जगह
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। सीरीज के पहले मुकाबले से टीम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfarz Khan) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहींं मिला है। बात दें सरफराज को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि पिछली पांच पारियों से सरफराज फ्लॉप ही साबित हुए थे। जिस कारण पहले टेस्ट में उनकी जगह सेलेक्टर्स ने दूसरे बल्लेबाज को मौका मिला था।
इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम में तूफानी बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfarz Khan) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गयाहै। ध्रुव जुरेल का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम सेलेक्टर ने ध्रुव जुरेल को इस सीरीज में ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेला है। ताकि वह ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिती को समझ सकें। उन्होंने अपनी पिछली तीन पारियों में 80, 68 और 93 रनों की शानदार पारी खेली है। हालांकि वह पहले टेस्ट में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए।
ऐसा है Sarfarz Khan का आंकड़ा
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सरफराज खान फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है। बात करें उनके हालिया प्रदर्शन कि तो उन्होंने पिछली 5 पारियों में 0, 1, 11 9 और 0 रनों की शर्मनाक पारियां खेली हैं।
यह भी पढ़ें:आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर ने लीक कर दिया पृथ्वी शॉ का MMS, इस गंदी हरकत के कारण चल रहे टीम इंडिया से बाहर