aakash-chopra-got-angry-on-this-decision-of-rr-giving-a-big-statement-said-we-were-all-shocked

Aakash Chopra: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अबतक कुल 8 मैच खेले गए हैं। लेकिन अबतक हमें इन मैचों में शानदार खेल देखने को मिला है। वहीं, बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। हालांकि, अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम पंजाब ने 5 रनों से मैच जीता।

जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और आरआर के मैनजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है। इस मुकाबले में आरआर के कुछ ऐसे फैसले लिए जिसे देख दर्शकों के होश उड़ गए। वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर और बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी राजस्थान पर निशाना साधा है और कुछ बड़े बयान भी दिए हैं।

Advertisment
Advertisment

बटलर की जगह अश्विन को भेजा गया

पंजाब के खिलाफ 198 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन को भेजा। वहीं, पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जिसके बाद शुरू में ही विकेट गिरने से टीम दवाब में आ गई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बटलर भी 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए।

'उसे क्यों भेजा....' अश्विन को ओपनिंग करता देख भड़क उठे आकाश चोपड़ा, संजू की टीम पर दागे सवाल 1

Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भड़क उठे और उन्होंने अपने यूटुब चैनल पर इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए बोले कि, “अश्विन ओपनिंग करने क्यों गए? हम सभी हैरान थे कि अश्विन वहां क्या कर रहा था। जोस बटलर शायद चोटिल थे क्योंकि कैच लेते समय उनके हाथ में चोट लग गई थी, फिर वो पैड और दस्ताने पहनकर बाहर क्यों बैठे थे?

'उसे क्यों भेजा....' अश्विन को ओपनिंग करता देख भड़क उठे आकाश चोपड़ा, संजू की टीम पर दागे सवाल 2

Advertisment
Advertisment

अश्विन की जगह किसी और को भेज सकते थे

आकाश चोपड़ा ने आगे अपने इस बयान में कहा कि, ” ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल भी ओपनिंग कर सकते हैं। जब हर कोई ऑफ-पोजिशन खेल रहा है, तो अश्विन क्यों? लेकिन यही राजस्थान है। अश्विन चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल अच्छा लग रहा था, पहली गेंद पर एक छक्का, लेकिन वो भी आउट हो गए। अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से दो विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।”

Also Read: 3 कारण क्यों धोनी इंडिया की जर्सी में हुए फेल, CSK में आते ही बन गए वर्ल्ड बेस्ट फ़िनिशर