Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट जगत के उन तमाम खिलाड़ियों में से एक हैं, जो क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते हैं। गंभीर को क्रिकेट में डिसिप्लिन काफी ज्यादा पसंद है और इसी डिसिप्लिन के चलते भारत का एक स्टार खिलाड़ी उनके कोच रहते भर में टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो टीम इंडिया में एंट्री नहीं कर सकता है।
यह खिलाड़ी नहीं कर सकेगा टीम इंडिया में एंट्री
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन हैं, जोकि 2023 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मालूम हो कि ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया था।
लेकिन वहां पर उन्होंने अपनी बीमारी का बहाना बनाते हुए टीम से छुट्टी ले ली थी। इसके बाद वह पार्टी करते दिखाई दिए थे। यही नहीं बल्कि वह बीसीसीआई के कई बार कहने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में भी खेलते दिखाई नहीं दिए थे और यही वजह है कि वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब गंभीर (Gautam Gambhir) के रहते भर में उनका वापसी कर पाना भी आसान नहीं है।
गौतम गंभीर के रहते में वापसी नहीं कर सकेंगे ईशान
अभी यह कह पाना उतना आसान नहीं है कि ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकेगी या नहीं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जिस तरह के स्ट्रिक्ट खिलाड़ी हैं उसके अनुसार जब तक ईशान डिसिप्लिन को फॉलो नहीं करेंगे उनकी टीम इंडिया में एंट्री नहीं हो सकेगी, क्योंकि इस समय भारतीय टीम में कई अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं, जो एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या ईशान को मौका मिल सकेगा या फिर नहीं।