Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेली है और इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को 27 सालों के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से इन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस सीरीज के ठीक पहले ही गौतम गंभीर को टीम इंडिया  (Team India) का कोच नियुक्त किया था और इस सीरीज में मिली हार के बाद उन्हें भी समर्थकों ने अपने निशाने पर ले लिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, टीम के कोच ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

Team India को हार मिलते ही कोच ने छोड़ा अपना पद

भारत के श्रीलंका ODI सीरीज हारते ही हेड कोच ने लिया बड़ा फैसला, अचानक पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान 1

Advertisment
Advertisment

जैसे ही टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हार मिली, वैसे ही यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, टीम के एक कोच ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) के कोच ने अपने पद से त्यागपत्र नहीं दिया है। बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के बारे में यह खबर आ रही है कि, आगामी नीलामी से पहले ये अपने पद से हटते हुए दिखाई दे सकते हैं।

साल 2022 में जॉइन की थी टीम

IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस साल 2022 में अस्तित्व में आई और इस टीम ने महज 3 ही सत्र में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल 2022 में जहां आशीष नेहरा की कोचिंग में शानदार जीत हासिल की तो वहीं आगामी सत्र में टीम फाइनल तक सफर कर पाई। मगर इस आईपीएल में टीम का प्रदर्शन औसत से नीचे स्तर का रहा और इसी वजह से कोच आशीष नेहरा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। आशीष पहले साल से ही टीम के साथ कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं।

पंजाब किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं आशीष

गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये 2025 से पहले टीम का साथ छोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनकी जगह पर मैनेजमेंट दूसरे दिग्गज को टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं खबर आ रही है कि, आशीष नेहरा प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका दौरे में गए थे 9 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन बांग्लादेश सीरीज से होंगे बाहर, कोच गंभीर नहीं दे रहे जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...