''खुद का रन नहीं बन रहा और साथी खिलाड़ियों पर उंगली उठा रहे थे'' पूर्व दिगग्ज ने Virat Kohli पर निकाली भड़ास 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज Atul Wassan विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने पर एक हैरान कर देने वाली बात कह दी है। Atul Wassan  विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऐसा क्या कहा आइये जानते हैं।

Atul Wassan विराट कोहली के निर्णय से नहीं है हैरान

''खुद का रन नहीं बन रहा और साथी खिलाड़ियों पर उंगली उठा रहे थे'' पूर्व दिगग्ज ने Virat Kohli पर निकाली भड़ास 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज Atul Wassan, विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने की बात से जरा भी हैरान नहीं हुए हैं। इसके बाद उन्होनें आगे कहा कि जिस तरह के हालात बने हुए थे ऐसे में कोहली का कप्तान के पद से हट जाने का निर्णय बिल्कुल सही था। ANI से बात करने के दौरान Atul Wassan ने कहा,

”महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था तब उन्हे बेहद हैरानी हुई थी।”

Atul Wassan ने कह दी ये बात

''खुद का रन नहीं बन रहा और साथी खिलाड़ियों पर उंगली उठा रहे थे'' पूर्व दिगग्ज ने Virat Kohli पर निकाली भड़ास 3

Atul Wassan विराट कोहली(Virat Kohli) द्वारा लिए गये निर्णय से बिल्कुल भी हैरान नहीं है। उन्होनें बताया कि,

”जो कुछ भी पिछले कुछ समय से हुआ चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना या साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारना इसके बाद कोहली के ऊपक काफी प्रेशर था। जिस वजह से वह खुद भी रन बनाने में असफल हो रहे थे। वह खुद रन नहीं बना पा रहे थे और कुछ मौकों पर वह अपने साथी खिलाड़ियों पर उंगली उठा रहे थे।”

कप्तानी के चक्कर में गिरा विराट का फॉर्म

''खुद का रन नहीं बन रहा और साथी खिलाड़ियों पर उंगली उठा रहे थे'' पूर्व दिगग्ज ने Virat Kohli पर निकाली भड़ास 4

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ समय से विराट कोहली के बल्लेबाजी का स्तर काफी नीचे गिर गया है। Atul Wassan आगे कहते हैं,

”हर खिलाड़ी के जीवन में एक दौर ऐसा आता है, विराट कोहली भी उसी दौर से गुजर रहे हैं। पहले उनके ऊपर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का दबाव था विराट का टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था लेकिन बोर्ड ने उनसे वनडे की भी कप्तानी छीन ली।”

विराट कोहली भारत साउथ अफ्रीका के साथ खेल जा रहे वनडे सीरीज (ODI Series) का हिस्सा है. जहां, वो पहले वनडे मैच में बतौर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। कप्तान के पद से इस्तीफा देने के बाद कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में जहां 2 पायदान की छलांग लगाई है वहीं, वन डे में भी अपने फॉर्म को लेकर आलोचको को करारा जवाब दे रहे हैं।