Babar Azam angry on low strike rate question psl 2023

बाबर आज़म (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट का एक जाना माना चेहरा हैं। वो दुनिया के टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक हैं और इस बात में कोई शक भी नहीं है। जब रन बनाने की बात आती है तो उनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फीके पड़ जाते हैं। हलाँकि, पिछले कुछ समय से वो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के जरिये उन्होंने अपनी फॉर्म पकड़ ली है।

इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) ने जबरदस्त पारी खेली, बावजूद इसके एक पत्रकार ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, जिसके बाद उनका खून खौल उठा। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?

Advertisment
Advertisment

पत्रकार पर भड़के बाबर आज़म

babar azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ धुआंधार पारी खेली। बावजूद इसके टी20 फॉर्मेट में उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए जाते हैं। इसी को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर से उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल पूछा तो वो भड़क गए।

पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर से पूछा कि आपका कवर ड्राइव पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन आपके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें होती हैं. क्या आप इसे सुधारने के लिए कुछ करेंगे। सवाल सुनकर बाबर भड़क गए। उन्होंने रिपोर्टर से पूछ लिया कि आपको कितना स्ट्राइक रेट चाहिए। 300 चलेगा।

उन्होंने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

”स्ट्राइक रेट पर तो लोग बातें करते रहते हैं, जब अच्छा होगा, तब भी लोग बातें करेंगे। पहले 10 ओवर तक मेरा स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा था लेकिन जब 6 विकेट गिर गए हों तो आप कोशिश नहीं करेंगे कि मेरा स्ट्राइक रेट 200 हो जाए। वहां पार्टनरशिप बनाने की जरूरत थी। विकेट जब गिरते हैं तो स्ट्राइक रेट नीचे आता ही है।”

बाबर ने खेली तूफानी पारी

babar azam

गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ आतिशी पारी खेली लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी कम रहा। बाबर ने ने 58 गेंदों मे नाबाद 75 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 129 रहा। बता दें कि उन्होंने कुल 20 ओवर बल्लेबाजी की लेकिन पूरी का स्कोर 156 रन ही हो सका। वहीं जवाब में इस्लामाबाद ने ये स्कोर महज 14.5 ओवर में हासिल कर लिया। बता दें कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी, बावजूद इसके वो तेजी से रन नहीं बना पाए। यही कारण रहा है कि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर ही सवाल होते रहते हैं।