टीम इंडिया (Team India): ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो गयी है. इस सीरीज की शुरुआत के पहले टीम इंडिया (Team India) को झटके के ऊपर झटके लगते जा रहे थे. हालाँकि अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में दो दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. इस टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है.
रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
आपको बता दें कि, रोहित शर्मा एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम में वापस आ सकते है. रोहित हाल ही में पिता बने है जिसकी वजह से वो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. लेकिन अब वो 24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ सकते है और वो अगले टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते है. रोहित की वापसी के बाद वो टीम की कप्तानी भी करते हुए दिख सकते है. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम का नेतृत्व किया था.
मोहम्मद शमी की लगभग एक साल बाद होगी टीम में वापसी
वहीँ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है. अआप्को बता दें, कि शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट भी मिस किये थे. लेकिन हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कमबैक किया था. उन्होंने उस मैच में 7 विकेट लिए थे जिसकी वजह से अब वो टीम में वापस आ सकते है.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, देवदत्त पडीकल