Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से जीत अर्जित की है. इंग्लैंड टी20 सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया को 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि वनडे सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले केवल 6 खिलाड़ियों को मौका दिया है वहीं बचे हुए 10 खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए रवाना कर दिया गया है.

संजू- सूर्या समेत 10 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

Team India

इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वाड को देखें तो उसमें टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन समेत 10 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. उन 10 खिलाड़ियों की बात करें तो उस लिस्ट में ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्थी, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी नाम शामिल है.

टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले केवल 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले मात्र 6 खिलाड़ियों को इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दिया गया है. उन 6 खिलाड़ियों की बात करें तो उस लिटस में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, मोहम्म्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिला हुआ है. यह 6 खिलाड़ी 6 फरवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…..19 चौके 11 छक्के, घरेलू वनडे में गरजा ईशान किशन का बल्ला, 94 गेंद पर ठोके 173 रन