Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के संस्करण में अब तक हुए पहले 2 टेस्ट मैच के बाद स्कोरलाइन 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दौरान ही भारतीय क्रिकेट समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. जिसके तहत ऐसा माना जा रहा है कि अब यह दिग्गज खिलाड़ी पूरे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे BGT!
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्होंने बीते 1 वर्ष से टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उनको लेकर मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही थी कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते है
हाल ही में एक और रिपोर्ट्स आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि शमी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बंगाल के टीम स्क्वॉड में शामिल होंगे. जिस कारण से यह तय माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.
SMAT 2024 में महंगे साबित हुए शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में घरेलू टीम बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 में मुकाबले खेले है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में कराए 35.3 ओवर में 11 विकेट झटके है लेकिन इस दौरान मोहम्मद शमी की इकॉनमी रेट 8 के करीब रही और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 3 मौके पर अपने 4 ओवर के कोटे में 40 रन से अधिक रन दिए थे.
अब BGT नहीं चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेंगे शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अब बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेलेंगे ऐसे में अब मोहम्मद शमी विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट से टीम इंडिया के लिए अपना कमबैक करना चाहेंगे. जिस कारण से शमी अब हमे इंग्लैंड वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते है.