Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK के खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे से नाम लिया वापस, अचानक टीम के लिए खेलने से कर दिया मना

CSK player withdrew his name from England tour, suddenly refused to play for the team

CSK: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेलने से साफ-साफ इनकार कर दिया है और वह वापस इंडिया लौट रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी और क्या है ऐसी वजह जिसके वजह से उसने ऐसा फैसला किया है।

इस खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड में खेलने से मना

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेलने से मना कर दिया है वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं। ऋतुराज इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के लिए यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (Yorkshire County Cricket Club) के साथ जुड़े थे। लेकिन अब उन्होंने इसका साथ छोड़ दिया है।

इस वजह से ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा यॉर्कशायर का साथ

बता दें कि यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बताया है कि ऋतुराज गायकवाड़ कुछ निजी कारणों की वजह से अब 2025 सीजन के लिए अवेलेबल नहीं रह सकेंगे। इंग्लैंड की यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कारणों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कोई फैमिली इमरजेंसी या फिर मानशिक तनाव की वजह से उन्होंने ऐसा फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: गोल्ड जीतने के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा से की चीटिंग! सोशल मीडिया पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

अभी तक नहीं मिला है डेब्यू का मौका

Ruturaj Gaikwad

मालूम हो कि यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप 2025 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऋतुराज अभी तक काउंटी में डेब्यू नहीं कर सके हैं। जबकि भारत के कई अन्य खिलाड़ी जिन्हें अलग-अलग टीमों ने शामिल किया था वो कई मुकाबले खेल चुके हैं।

ऐसे में हो सकता है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर वापस भारत आने का निर्णय किया हो। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन ऋतुराज भारतीय क्रिकेट इतिहास के चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इतनी बड़ी क्रिकेट क्लब में शामिल हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने वाले चौथे खिलाड़ी हैं ऋतुराज।

कुछ ऐसा है ऋतुराज गायकवाड़ का क्रिकेट करियर

28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 29 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 748 रन बनाए हैं। ऋतुराज ने भारतीय टीम के लिए 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में 663 और 6 वनडे मैचों की छह पारियों में 115 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक जबकि टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा है। ओवरऑल 38 फर्स्ट क्लास मैचों की 65 पारियों में ऋतुराज ने 2632 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.57 और स्ट्राइक रेट 59.01 का रहा है। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 195 के बेस्ट स्कोर के साथ 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं।

लिस्ट एक ही बात करें तो उन्होंने 86 मैचों की 83 पारियों में 4324 रन बनाए हैं। उन्होंने 220 के नाबाद बेस्ट स्कोर के साथ 16 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। 50 ओवर क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 101.66 और औसत 56.15 का रहा है। उन्होंने 150 टी20 मैचों के 144 पारियों में 4996 रन भी बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान नाबाद 123 रन रहा है। उन्होंने 39.33 की औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह पर्ची निकला ये भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे में कटा रहा टीम इंडिया की नाक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!