IND vs BAN

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टी20आई सीरीज की शुरुआत टेस्ट सीरीज (Test Series) के समापन के बाद होगी। टी20आई का पहला मैच  6 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।

IND vs BAN की सीरीज में नहीं मिला MS Dhoni के चहेते को मौका

MS Dhoni

Advertisment
Advertisment

भारतत बनाम बांग्लादेश की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का चयन किया गया है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी के एक चहेते खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है। यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी का नाम समीर रिजवी है। चयन से पहले कयास लगाया जा रहा था कि समीर रिजवी को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। हालांकि, उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

Ishan Kishan की भी नहीं हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके पहले भी ईशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया था। ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर चल रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है। जबकि घरेलू  क्रिकेट टीम में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने हाल ही दिलीप ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था। इससे पहले भी उन्होंने बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेली थी।

T20I सीरीज के लिए शेड्यूल

टी20आई सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही दिखाई अपनी दादागिरी, अपने चेहते को बनाया बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान