Team India

Team India: भारतीय टीम(Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, भारत को इस सीरीज के बाद जनवरी 2025 में इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। हालांकि इस सीरीज के लिए दोनों में से किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ  है।

ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

Team India

इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में कप्तान बन सकते हैं। जोस बटलर ने इससे पहले भी इंग्लैंड के लिए कप्तानी की है उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं, साथ ही वह सीनियर प्लेयर हैं उन्हें भारत की पिचों का अच्छा खास अनुभव है। जिस कारण रिपोर्ट्स आ रही है कि बटलर ही इस सीरीज के कप्तान हो सकते हैं। दोनों टीम को इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है जिसके लिए टीम अपने बेस्ट प्लेयर के साथ इस सीरीज में उतरा चाहेगी।

इंग्लैंड ने बटलर की कप्तानी में कुल 39 मैच खेले हैं जिनमें 18 मैचों में जीत मिली है और बाकी के 20 मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है।

लियाम लिविंगस्टोन को सौंपी जा सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी

बता दें भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के उपकप्तान लियाम लिविंगस्टोन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम के कप्तान थे। हालांकि सीरीज को वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीता था। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के खिलाफ सीरीज में लियाम लिविंगस्टोन उपकप्तान हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम

जोस बटलर (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक्स, जैकब बेथेल, डैन मूसली, सैम करन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जॉन टर्नर, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, रीस टॉपले, साकिब महमूद, जाफर चौहान।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ये लेखक की निजी राय है। अभी तक इस सीरीज के लिए दोनों में से किसी टीम का ऐलान नहीं हुआ हालांकि जल्द ही दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड टीम का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सूर्या होंगे कप्तान, तो ईशान-अय्यर की हो सकती वापसी