Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।
लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मनमानी की वजह से हीरे जैसा खिलाड़ी भारत में ही है और दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसकी वजह से भारतीय टीम पर्थ टेस्ट के साथ ही साथ बाकि के मैच भी गंवा सकती है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके खराब प्रदर्शन की वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को निशाना बनाया जा रहा है।
इस खिलाड़ी को लेकर ट्रोल हो रहे हैं Gautam Gambhir
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जिस खिलाड़ी को लेकर ट्रोल किए जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पर्थ टेस्ट में नंबर 3 पर खेलते दिखाई दे रहे देवदत्त पडीक्कल हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की राय लेने के बाद किया गया है।
ऐसे में अब जब पडीक्कल बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं तो गंभीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैंस का कहना है कि बीसीसीआई को उनकी बात न सुनते हुए चेतेश्वर पुजारा को मौका देना चाहिए।
चेतेश्वर पुजारा को मिला चाहिए था मौका
बता दें कि पर्थ टेस्ट के पहली पारी में देवदत्त पडीक्कल ने 23 गेंदों का सामना करके खाता तक नहीं खोला था। इसी वजह से फैंस उन्हें कोयले से कम्पेयर कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा को टीम में मौका मिलना चाहिए था। चूंकि उन्होंने काफी लम्बे समय तक भारत के लिए नंबर 3 पर रन बनाए हैं।
कुछ ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा में भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाली करते हुए 94 मैचों की 155 पारियों में 6529 रन बनाए हैं।