गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही दिखाई अपनी दादागिरी, अपने चेहते को बनाया बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश के चलते पहले और दूसरे दिन मिलकर महज 35 ओवर का ही खेल हो पाया है। जबकि टेस्ट सीरीज के बाद इंडिया को 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी दादागिरी दिखा रहें हैं। क्योंकि, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने चहेते खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir ने दिखाई दादागिरी!

गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही दिखाई अपनी दादागिरी, अपने चेहते को बनाया बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान 2

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड के साथ कानपुर में हैं। टेस्ट सीरीज के बाद अब गंभीर टी20 टीम के साथ जुड़ेंगे। आपको बता दें कि, गंभीर ने इस बीच दादागिरी दिखाई है और अपने चहेते खिलाड़ी को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनवाया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। बता दें कि, सूर्या हेड कोच गंभीर के बहुत पसंदीदा खिलाड़ी हैं। क्योंकि, गंभीर ने खुद इस बात को कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है।

इस खिलाड़ी को बनाना था कप्तान

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार का बाद रोहित शर्मा ने पुरे एक साल तक टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की थी। जिसके चलते बीसीसीआई ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई।

Advertisment
Advertisment

लेकिन सभी को लगा था की रोहित शर्मा ने जब टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया। उसके बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन बीसीसीआई ने टीम की कप्तानी सूर्या को सौंप दी। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर के चलते सूर्या को टीम इंडिया की कप्तानी मिली है।

बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टीम की साथ खेलने उतरेंगे

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीतने के बावजूद बांग्लादेश टी20 सीरीज वाली टीम में बड़े बदलाव, इन नए-नवेले 15 खिलाड़ियों को मौका