वाइफ हसीन जहां द्वारा लगाए आरोप से परेशान मोहम्मद शमी ने सभी से की ये अपील 1

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों कई आरोप झेल रहे है और लगभग पिछले कुछ हफ्तों से किसी न किसी पैच से गुजर रहे हैं। भारत के इस तेज गेंदबाज पर धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा, हत्या का प्रयास और यहां तक ​​कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग का आरोप तक भी लगाया है। इस प्रकार मोहम्मद शमी के क्रिकेट कैरियर पर बहुत बड़ा झटका लगा है और साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इनकी सालाना सैलरी की कोंट्रेक्ट लिस्ट से नाम बाहर कर दिया है और अब इनके आईपीएल में खेलना भी तय नहीं है।

वाइफ हसीन जहां द्वारा लगाए आरोप से परेशान मोहम्मद शमी ने सभी से की ये अपील 2

Advertisment
Advertisment

हालाँकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इन सभी बातों से इनकार किया है और कहा है कि उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है। उसने एक बयान भी पारित किया था जिसमें कहा गया था कि वह पैसे के लिए धोखा देने के बजाय देश के लिए मर जाएगा। ये सब इनके इंडियन प्रीमियर लीग पर काला साया बनकर आया है।

इसी बीच आपको बता दें कि कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर (CoA) मोहम्मद शमी के ऊपर लगे मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों की जांच कर रही है जिसकी रिपोर्ट 7 दिन के अंदर फाइल होने वाली है। इसी बीच जब शमी से कुछ इस मामले पर पूछा, तो इन्होंने कहा कि वह पूरी घटना के बाद हिल गए है और जिस तरह से इस घटना ने जनता के सामने रखा उससे वह ट्रोल हो गए है और वह जल्द ही इन आरोपों से छुटकारा पाना चाहते है।

वाइफ हसीन जहां द्वारा लगाए आरोप से परेशान मोहम्मद शमी ने सभी से की ये अपील 3

“पिछले कुछ दिनों में काफी तनावपूर्ण रहा हूँ इस कारण मैंने ठीक से नहीं कुछ भी नहीं खाया है और क्रिकेट में अभ्यास भी नहीं कर पाया हूँ। मैं अपने आप को बार-बार दोहराते हुए थक गया हूँ मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाफ सभी आरोपों की अच्छी तरह से जांच हो, ” इन्होंने यह सब डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत के दौरान कहा है। बता दें कि इनकी वाइफ हसीन जहां ने ब्रिटेन में कुछ मोहम्मद भाई के माध्यम से पाकिस्तानी लड़की अलीशबा से पैसे लेने का आरोप लगाया था।

Advertisment
Advertisment

कोलकाता पुलिस द्वारा शमी पर विभिन्न वर्गों के तहत आरोप लगाया गया है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार, इनके ऊपर धारा 498 ए के तहत दर्ज किया गया है- उसके पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा प्रताडना, धारा 307- हत्या का प्रयास, धारा 323- मारपीट, धारा 376 – बलात्कार, धारा 506 – पत्नी की दायर शिकायतों के आधार पर आपराधिक धमकी, धारा 328 और धारा 34 लगायी है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।