Rishabh Pant : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। टीम ने पहले ही पांच मुकाबले की सीरीज में तीन मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन टीम को महज़ एक ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है। इस सीरीज में भारत 2-1 से पीछे चल रही है। इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए।
लॉर्ड्स के मैदान में वह इंजर्ड हुए। इसके बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बतौर सब्स्टीट्यूट ध्रुव जुरेल को सौंप गई। वहीं अब इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। एक और खिलाड़ी है जो चोटिल होकर पूरे सीरीज से बाहर हो गया है। लिए आपको बताते हैं कि आखिर अब कौन सा स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से हुआ है बाहर।
ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। वही आखिरी का दो मुकाबला खेलने पर इसको लेकर संशय बना हुआ है। वहीं इसी बीच एक और स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है। खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं।
दरअसल जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज चल रही है। इस ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम है। इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर हो गए हैं।
ग्लेन फिलिप्स हुए चोटिल
गौरतलब हो कि इस T20 सीरीज से ही नहीं बल्कि आने वाले टेस्ट सीरीज से भी अब दूर रहेंगे। दरअसल ग्लेन फिलिप्स को जिम्बाब्वे दौरे से पहले ही मेजर लीग क्रिकेट एमएलसी में चोट लगी थी। ये चोट उन्हें MLC के फाइनल मैच में लगी थी। जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद फिलिप्स की इंजरी की देखभाल की गई और ऐसा कहा गया कि उन्हें ठीक होने में कई हफ्ते लगेंगे। टीम रॉबिंसन बाकी के बचे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम के साथ बने रहेंगे।
खेलने हैं 2 मैच
गौरतलब हो कि इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को अभी दो और मुकाबले खेलने हैं। एक मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से होना है, तो वहीं दूसरा जिम्बाब्वे की टीम से। वहीं इसके साथ ही 26 जुलाई को फाइनल मुकाबला होना है। अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड की टीम दो मैच खेल कर दोनों मैच जीत चुकी है और चार अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। ऐसे में उनके फाइनल खेलने का चांस सबसे ज्यादा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अर्शदीप-बुमराह बाहर, चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़े फेरबदल, चयन के लिए उपलब्ध सिर्फ ये 16 खिलाड़ी