हरभजन सिंह जो रुट

हरभजन सिंह: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच भारत की हार के साथ खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत के लिए मैच में हार के बाद फाइनल की राह मुश्किल नज़र आ रही है.

भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार पर हरभजन सिंह काफी खफा नज़र आये. उन्होंने स्पिन पिच को लेकर बड़ा बयान दिया कि भारत खुद अपने स्पिनिंग पिच के जाल में फंस गया. लेकिन इस दौरान इंग्लैंड के स्टार टेस्ट प्लेयर जो रूट का मजाक उड़ाते हुए उनकी लाइव टीवी पर बेइज्जती भी कर दी है.

रूट जैसे गेंदबाज़ भी विकेट ले लेंगे यहाँ – हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के पिछले दो मुकाबलों में भारत की स्पिन पिच को लेकर काफी बयानबाज़ी करती नज़र आई थी. लगातार खराब बल्लेबाज़ी के बाद तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन की खतरनाक गेंदबाज़ी के सामने भारतीय बल्लेबाज भी ताश के पत्तों की तरह बिखरते दिखे. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तीसरे मैच में जीत जरुरी थी लेकिन भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने भारत की हार का कारण बहुत ज्यादा स्पिन के लिए मददगार पिच को बताया. उन्होंने मैच के बाद हार पर बात करते हुए कहा की भारत में पिच इतनी ज्यादा स्पिन वाली बन रही है की रूट जैसे गेंदबाज़ भी 5 विकेट अपने नाम कर लेते है. रूट जैसे गेंदबाज़ बोलने पर इंग्लैंड टीम के फैंस भज्जी के बयान को रूट की बेइज्जती के तौर पर देख रहे है. हरभजन सिंह ने कहा,

“भारत में मौजूदा समय में ऐसी पिचे बनाई जा रही है जो स्पिन के लिए काफी ज्यादा मददगार है. ऐसी पिच बनना अच्छा है लेकिन इतनी भी स्पिन वाली पिच नहीं बनानी की रूट जैसे गेंदबाज़ भी 5 विकेट अपने नाम कर ले.”

यह भी पढ़िए: हैरी ब्रूक बिना गेंद खेले ही हो गए OUT, ऐसी बेवकूफी देख जो रूट पीटते रह गए सिर, वायरल हुआ VIDEO

रूट ने भारतीय दौरे पर लिए थे 5 विकेट

हरभजन सिंह ने सरेआम उड़ाया जो रूट का मजाक, ये कहकर की इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज की बेइज्जती 1

साल 2021 में इंग्लैंड की टीम फरवरी महीने में भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच में चार टेस्ट मैच खेले गये थे. पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद इंग्लैंड की बाकी बचे तीनों मैच में बुरी तरह हारी थी. लेकिन इस दौरान भारत की स्पिन पिचों को लेकर काफी चर्चा थी. ऐसे में सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने अहमदाबाद की पिच पर भले ही बल्ले से कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया लेकिन उन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा भारत में ही करके दिखाया था.

रूट ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किये. भारत को 115 रन पर 5 विकेट खोने के बाद पंत और अश्विन अच्छा खेलते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन इसके बाद रूट ने खुद गेंदबाज़ी की और उन्होंने लगभग अपने हर ओवर में विकेट चटका कर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी थी. हरभजन ने रूट के इसी प्रदर्शन को आधार बनाते हुए पिच को लेकर बड़ा बयान दिया.