उमेश यादव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ का फैसला किया पर भारतीय बल्लेबाजी मैच के पहले दिन एक दम बेदम नजार आई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने रोहित, कोहली, पुजारा अय्यर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने मैच में छोटी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर युवराज को पीछे छोड़ते हुए कोहली की टेस्ट क्रिकेट में बराबरी कर ली है.

उमेश यादव ने की कोहली की बराबरी

उमेश यादव

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कमाल कर दिखाया. इंदौर टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह टीम में उमेश यादव को मौका गिया गया था. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश ने 2 लम्बे छक्का और 1 चौका लगाया जिसकी बदौलत टीम 100 रनों के पार पहुंच सकी.

इसी छोटी-सी पारी के साथ उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली सूची में विराट की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 24-24 छक्के हो गए हैं. अपने दो छक्कों की बदौलत उमेश ने दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है. बता दें युवी और शास्त्री के नाम 22-22 छक्के है.

ऐसा रहा पहले दिन का खेल

उमेश यादव बने टीम इंडिया के नए 'सिक्सर किंग', कोहली-युवराज का रिकॉर्ड किया चकनाचूर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. सलामी बल्लेबाजों रोहित सिर्फ 12 रन बनकर आउट हो गये वही पर शुभमन गिल भी 21 रन बनकर पवेलियन लौट गये. नंबर तीन पर पुजारा 1 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी पहली गेंद पर ही आउट हो गये. कोहली एक तरफ क्रीज़ पर टिके रहे लेकिन वो भी 22 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौट गये.

Advertisment
Advertisment

निचले क्रम पर अक्षर और उमेश यादव ने थोडा संघर्ष किया लेकिन टीम इंडिया 109 रन पर आलआउट हो गयी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड भले ही 8 रन पर आउट हो गये लेकिन उस्मान खवाजा और मार्नस लाबुशाने ने पारी संभाली. लाबुशाने 31 रन पर और फिर स्टीव स्मिथ 26 रन पर आउट हो गये. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 156 रन बनाकर मजबूत स्तिथि में नज़र आ रही है.