ind vs sa 2 reasons for India defeat

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत का लगातार 13 बार टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतने का सपना अधूरा रह गया। बता दें कि इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस हार के दो बड़े कारण निकलकर सामने आ रहे हैं, जिनपर आज हम चर्चा करेंगे।

कप्तानी में फ्लॉप हुए रिषभ पंत

IND vs SA Rishabh Pant Team India Captain

Advertisment
Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस करारी हार के पहले कारण खुद कप्तान रिषभ पंत रहे जो कप्तानी में फ्लॉप साबित हुए। पंत पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे लेकिन अपने पहले प्रयास में वो नाकामयाब साबित हुए।

पहले टी20 मैच में वो गेंदबाजी में ठीक तरह से बदलाव तक नहीं कर सके। इस मैच में युजवेंद्र चहल से उन्होंने मात्र दो ओवर ही गेंदबाजी कराई। उनका यह फैसला समझ से परे था क्योंकि चहल आईपीएल 2022 में पर्पल कैप के विनर भी थे। बावजूद इसके उन्हें मौका ना देना, पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े करता है। चहल के पास वह काबिलियत है कि वो किसी पिच पर विकेट चटका सकते हैं।

गेंदबाजों ने डुबाई लुटिया

IND vs SA Bhuvneshwar Kumar

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार की दूसरी बड़ी वजह भारतीय गेंदबाज रहे जो विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में जमकर रन लुटाए। इस मैच में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए। दोनों गेंदबाजों ने 43-43 रन लुटाए और वो भी 10.75 की इकोनॉमी के साथ। हर्षल और भुवी के हाथ सिर्फ 1 विकेट ही लगा। वहीं, आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर की दमदार पारी के दम पर 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।