WTC: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0 से जीतती है, तो टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में उसका नंबर एक स्थान काफी मजबूत हो जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर भी WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी Team India
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के किलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ले, तब भी भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है और टीम इंडिया अगर जून तक पहले या दूसरे स्थान पर रहती है, तभी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेस पाएगी। ऑस्ट्रेलिया इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
New Zeanland के खिलाफ भी टीम इंडिया को करना होगा क्लीन स्वीप
भारतीय क्रिकेट टीम को सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा और इसके साथ टीम इंडिया को बाॉर्डर गावस्कर की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच में जीत हासिल करनी होगी। अन्यथा भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की राह काफी मुश्किल हो जाएगी और श्रीलंका और न्यूजीलैंड में कोई एक टीम पहुंच सकती है।
5-0 से टेस्ट सीरीज हराने की धमकी
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा है कि इस बार वें भारतीय क्रिकेट टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का व्हाइटवाश करेंगे। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इ बात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बोलने वालों क्या जवाब दें। हम खेल के मैदान दिखाएंगे हम क्या कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI ने राशिद खान को 7 करोड़ रूपये में टीम इंडिया से खेलने का दिया खुला ऑफर, अफगानी स्पिनर का जवाब हुआ वायरल