भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अचनाक किया संन्यास का फैसला! अब सिर्फ वनडे खेलते आएंगे नजर 1

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पिता बने हैं, जिस वजह से वह इस समय भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। हिटमैन के घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है और इससे उनके सभी फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है। खबरों के अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या रोहित वाकई टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma test

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह तय किया है कि अगर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में नहीं पहुंच सकेगी तो वह टेस्ट को अलविदा कह देंगे। चूंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को हाल ही में न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में मिली थी हार

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को 4-1 या 4-0 से अपने नाम करना होगा।

हालांकि अभी तक रोहित ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। मगर हालिया समय में उनका प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है और उनकी उम्र भी बढ़ते जा रही है, जिस वजह से वह वाकई संन्यास ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है रोहित का हालिया प्रदर्शन

37 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने अंतिम 10 टेस्ट पारियों में कुल मिलाकर 133 रन बनाए हैं, जोकि उम्मीद से भी काफी कम है। अपने अंतिम 10 टेस्ट पारियों में वह केवल एक अर्धशतक जड़ सके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 52 रन रहा है। हिटमैन अपने अंतिम 10 पारियों में 6 बार डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच सके हैं। ऐसे में उनका टेस्ट करियर वैसे भी समाप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक में जमकर भारत की नाक कटा रहे हार्दिक, बच्चों जैसी टीम के सामने कटाई नाक, 0 रन पर लौटे पवेलियन