हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने कल इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में गेंद व बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर फैन्स का दिल जीत लिया. पांड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वहीं बल्ले से भी तेजतर्रार 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. यह काम टीम इंडिया के लिए इस मैच से पहले धोनी को कई बार करते देखा गया था लेकिन इस मैच में पांड्या ने माही स्टाइल में मैच फिनिश किया.

Advertisment
Advertisment

छक्के के साथ मैच जीताकर हार्दिक पंड्या ने बनाया नया कीर्तिमान 1

हार्दिक ने इस मैच में भारत को जीत दिलाने के साथ-साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पंड्या भारत के लिए ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल के एक ही मैच में 4 विकेट लेने के अलावा 30 रन भी बनाया हो. पंड्या से पहले भारत की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने एक ही मैच में गेंद और बल्ले से इतना दमदार प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल नहीं की थी.

पंड्या ने 38 रन देकर चार विकेट लिए जिस वजह से इंग्लैंड की टीम दस ओवर में 112 रन बनाने के बावजूद आखिर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना पाई. इसके अलावा पांड्या ने 14 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़कर नाबाद 33 रन बनाए. अपने पहले ओवर में 22 रन लुटाने वाले पंड्या भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. पंड्या ने अपने अंतिम के तीन ओवरों में महज 16 रन खर्चे और इस दौरान उन्होंने चार सफलताएं भी हासिल की.

छक्के के साथ मैच ख़त्म करने का रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

छक्के के साथ मैच जीताकर हार्दिक पंड्या ने बनाया नया कीर्तिमान 2

धोनी आज तक 24 बार छक्के लगाकर मैच फिनिश कर चुके हैं. धोनी ने कुल 13 बार वनडे मैचों में आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. जिनमें से नौ बार लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया है. तो वहीं उन्होंने 8 बार टी-20 मैच में छक्के के साथ पारी का अंत किया. जिनमें से तीन बार लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया.

तो वहीं तीन बार टेस्ट क्रिकेट में भी धोनी पारी का अंत छक्के के साथ कर चुके हैं, जिनमें एक बार लक्ष्य का पीछे करते हुए शामिल हैं. वहीं अगर इन 24 मैंचों में जीत-हार की बात करें तो जब भी धोनी का बल्ला आखिरी गेंद पर चला भारत को जीत ही नसीब हुई.

धोनी ने जिन 24 मैचों की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया है उनमें से भारत को 22 में जीत नसीब हुई है. धोनी अपने प्रशंसकों के बीच आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जिताने के लिए जाने जाते हैं.