AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण के अंतिम 3 टेस्ट मैचों की शुरुआत 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच में होने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से होने वाली है.
इसी बीच सेलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए 19 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसको लेकर अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका नहीं देगी वहीं टीम स्क्वॉड में हर्षित राणा (Harshit Rana) और देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को बरकरार रखने का भी फैसला किया है.
मोहम्मद शमी की नहीं हुई टीम इंडिया में एंट्री
बीते 1 साल से एंकल इंजरी से ग्रस्त चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर हाल ही मीडिया में अपडेट आ रही थी कि सेलेक्शन कमेटी उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम स्क्वॉड के साथ जोड़ सकती है लेकिन अब तक सेलेक्शन कमेटी की तरह से किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 3 टेस्ट मैच में भी टीम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे.
हर्षित और पडीक्कल टीम स्क्वॉड के साथ ही करेंगे ट्रेवल
टीम इंडिया (Team India) के युवा स्टार खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) और देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को सेलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया है. 19 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में हर्षित राणा और देवदत्त पडीक्कल को मौका मिला हुआ है लेकिन उस अब इस सीरीज में मिले मौके पर टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए 19 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा